क्षेत्रीय
31-May-2020

खैरलांजी तहसील क्षेत्र के ग्राम टेमनी में एक और युवक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर प्रशासन एलर्ट हो गया है। बताया गया की ग्राम टेमनी का एक युवक भारतीय सेना में जवान है। जो कि लॉक डाउन के पहले दिल्ली से अपने गृह ग्राम आया था। छुट्टी खत्म कर 24 मई को वह नागपुर होते हुए दिल्ली पहुंच था। प्रशासन युवक के कांटेक्ट में आये लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री का भी पता किया जा रहा है कि वह आखिर कहां पर संक्रमित हुआ और कितने लोग उसके संपर्क में आये। खैरलांजी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भजियादण्ड में वार्ड नंबर-१९ में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया था, वहीं शेष भाग को बफर जोन घोषित किया गया है। एसडीएम संदीप सिंह के नेतृत्व में ग्राम में पूरी नजर रखी जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड न १ भटेरा चौकी नांग मंदिर गली मे २२ वर्षीय युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है । जिसको लांजी निवासी बंटी उर्फ लोकेश सिल्हारे ने अपने प्यार के जाल मे फसा लिया और फिर बाद मे दूसरी लडक़ी से फोन पर बात करके उससे भी प्यार करना शुरू कर दिया। बताया गया है कि उक्त मृतिका युवती २०१८ में आरोपी बंटी के भाई की शादी समारोह मे पहुची थी जहां उसकी आरोपी के साथ जान पहचान भी हुई थी। तब से आज तक दोनेा के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। लेकिन बंटी को यह प्यार रास नही आने की वजह से उसने दूसरी लडक़ी को अपने जाल मे फसाकर उससे प्यार करने व फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी मृतिका को लगी और वह मानसिक रूप से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी बंटी उर्फ लोकेश सिल्हारे के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बरसीवनी विधायक प्रदीप जायसवाल के प्रयासों से वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र की करीब 12 ग्राम पंचायतों में 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नल जल योजना को प्रशासकीय स्वीकृती प्रदान कर दी गई है। जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ो रूपए की अधोसरंचना योजना के तहत काली पुतली चौक से आम्बेडकर चौक और आम्बेडकर चौक से पालिटेक्रिक कालेज तक गौरव पथ का डामरीकरण मार्ग का करोड़ो रूपए की लागत से निर्माण कार्य करवाया गया था। लेकिन यह सडक़ घटिया और ठेकेदारो की लापरवाही का दंश और राजनीति की भेट चढ़ते हुए इस पथ का कार्य एैसा हुआ कि आज यही सडक़ मे डामरो के थेगड़ लगना शुरू हो गए है। इससे यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं करोड़ो की लागत से बनाई गई सडक़ मे कमीशन बाजी का खेल होने की आंशका जताई गई है। पठार अंचल की जीवनरेखा कही जाने वाली बावनथड़ी नदी में शनिवार को राजीव सागर डेम से 5 एमसीएम पानी छोड़ा गया। विगत चार माह से सूखे का दंश झेल रही बावनथड़ी नदी और इसके आस-पास के गांवों में जल स्तर बढ़ गया है तथा पानी की किल्लत से जूझ रहे पठार क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। किसानों का कहना है कि गिरते भू-जल स्तर के बीच राजीव सागर बांध का पानी गन्ने व साग-सब्जी की फसलों के लिए अमृत से कम नहीं है। वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ग्रीन इंडिया मिशन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा उत्तर दक्षिण उकवा सा परिक्षेत्र के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित उकवा एवं बिठली अन्तर्गत लूद बिठली हर्राटोला तेंदूपत्ता फंड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों से भुगतान संबंधित जानकारी लिया गया तथा फड़ में तेंदूपत्ता के गुढ़वत्ता देखा गया । परसवाड़ा तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम बीजाटोला में अवैद्य रूप से आवास निर्माण करके एक अलग ही टोला बना दिया गया है। जिसका स्थानीय रहवासीयों द्वारा लगातार विरोध किया जाता रहा है। लेकिन व्यवस्था सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही हैए इसी कड़ी में ३० मई की सुबह लोगो का हूजूम स्थानीय जनपद सदस्या के साथ मौकास्थल पहुंचाए जिन्होने आरोप लगाया कि यहां सिर्फ शासकीय भूमि थीए जिसका उपयोग शासकीय कार्य हेतू किया जाना था, या फिर ग्राम पंचायत परसवाड़ा अन्तर्गत आने वाले स्थानीय निवासीयों को जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है उन्हें इस रिक्त भूमि का आवंटन होना था। परन्तू एैसा नहीं हुआ। आक्रोशित ग्रामीणो ने इस मामले की जांच कर अतिक्रमणकत्र्ताओं के विरूध्द कार्यवाही करने की बात कही वन परिक्षेत्र उत्तर सामान्य लामता के चमरवाही में बीती रात वन्य प्राणी तेदुआ ने श्यामलाल कपूरचंद, रविशंकर पंचेश्वर और दयाशंकर पंचेश्वर घर में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में एक बछड़े व एक बकरी की मौत हो गई।,वही एक बकरी घायल हो गई। तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। तेदुआ के हमले से सूचना पर पहुंचे उत्तर सामान्य लामता परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी एनएस काकोडिया पहुंचे और घायल मवेशी का उपचार कराया। साथ ही मृतक मवेशियों का पंचनामा कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है। बालाघाट जिले के लामटा अचंल की ग्राम पंचायत बुढियागॉव के सातनारी जलाशय का निर्माण १९८० के दशक मे प्रारंभ हुआ था ,और इस जलाशय का निर्माण कार्य १९८४ तक चला जिसमे ७५ प्रतिशत काम पुर्ण होने के बाद वन विभाग की आपती के कारण यह कार्य बंद कर दिया गया था । तब से लेकर आज दिनॉक तक यह निर्माण कार्य पुन: चालु नही हो पाया है। बार बार क्षेत्र के ग्रामीणो द्वारा इस अधुरे जलाशय को पुर्ण करने की मॉग चली आ रही है । प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बरसीवनी विधायक प्रदीप जायसवाल के प्रयासों से वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र की करीब 12 ग्राम पंचायतों में 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नल जल योजना को प्रशासकीय स्वीकृती प्रदान कर दी गई है। जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ो रूपए की अधोसरंचना योजना के तहत काली पुतली चौक से आम्बेडकर चौक और आम्बेडकर चौक से पालिटेक्रिक कालेज तक गौरव पथ का डामरीकरण मार्ग का करोड़ो रूपए की लागत से निर्माण कार्य करवाया गया था। लेकिन यह सडक़ घटिया और ठेकेदारो की लापरवाही का दंश और राजनीति की भेट चढ़ते हुए इस पथ का कार्य एैसा हुआ कि आज यही सडक़ मे डामरो के थेगड़ लगना शुरू हो गए है। इससे यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं करोड़ो की लागत से बनाई गई सडक़ मे कमीशन बाजी का खेल होने की आंशका जताई गई है। पठार अंचल की जीवनरेखा कही जाने वाली बावनथड़ी नदी में शनिवार को राजीव सागर डेम से 5 एमसीएम पानी छोड़ा गया। विगत चार माह से सूखे का दंश झेल रही बावनथड़ी नदी और इसके आस-पास के गांवों में जल स्तर बढ़ गया है तथा पानी की किल्लत से जूझ रहे पठार क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। किसानों का कहना है कि गिरते भू-जल स्तर के बीच राजीव सागर बांध का पानी गन्ने व साग-सब्जी की फसलों के लिए अमृत से कम नहीं है। वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ग्रीन इंडिया मिशन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा उत्तर दक्षिण उकवा सा परिक्षेत्र के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित उकवा एवं बिठली अन्तर्गत लूद बिठली हर्राटोला तेंदूपत्ता फंड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों से भुगतान संबंधित जानकारी लिया गया तथा फड़ में तेंदूपत्ता के गुढ़वत्ता देखा गया । परसवाड़ा तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम बीजाटोला में अवैद्य रूप से आवास निर्माण करके एक अलग ही टोला बना दिया गया है। जिसका स्थानीय रहवासीयों द्वारा लगातार विरोध किया जाता रहा है। लेकिन व्यवस्था सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही हैए इसी कड़ी में ३० मई की सुबह लोगो का हूजूम स्थानीय जनपद सदस्या के साथ मौकास्थल पहुंचाए जिन्होने आरोप लगाया कि यहां सिर्फ शासकीय भूमि थीए जिसका उपयोग शासकीय कार्य हेतू किया जाना था, या फिर ग्राम पंचायत परसवाड़ा अन्तर्गत आने वाले स्थानीय निवासीयों को जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है उन्हें इस रिक्त भूमि का आवंटन होना था। परन्तू एैसा नहीं हुआ। आक्रोशित ग्रामीणो ने इस मामले की जांच कर अतिक्रमणकत्र्ताओं के विरूध्द कार्यवाही करने की बात कही वन परिक्षेत्र उत्तर सामान्य लामता के चमरवाही में बीती रात वन्य प्राणी तेदुआ ने श्यामलाल कपूरचंद, रविशंकर पंचेश्वर और दयाशंकर पंचेश्वर घर में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में एक बछड़े व एक बकरी की मौत हो गई।,वही एक बकरी घायल हो गई। तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। तेदुआ के हमले से सूचना पर पहुंचे उत्तर सामान्य लामता परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी एनएस काकोडिया पहुंचे और घायल मवेशी का उपचार कराया। साथ ही मृतक मवेशियों का पंचनामा कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है। बालाघाट जिले के लामटा अचंल की ग्राम पंचायत बुढियागॉव के सातनारी जलाशय का निर्माण १९८० के दशक मे प्रारंभ हुआ था ,और इस जलाशय का निर्माण कार्य १९८४ तक चला जिसमे ७५ प्रतिशत काम पुर्ण होने के बाद वन विभाग की आपती के कारण यह कार्य बंद कर दिया गया था । तब से लेकर आज दिनॉक तक यह निर्माण कार्य पुन: चालु नही हो पाया है। बार बार क्षेत्र के ग्रामीणो द्वारा इस अधुरे जलाशय को पुर्ण करने की मॉग चली आ रही है । प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बरसीवनी विधायक प्रदीप जायसवाल के प्रयासों से वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र की करीब 12 ग्राम पंचायतों में 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नल जल योजना को प्रशासकीय स्वीकृती प्रदान कर दी गई है। जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ो रूपए की अधोसरंचना योजना के तहत काली पुतली चौक से आम्बेडकर चौक और आम्बेडकर चौक से पालिटेक्रिक कालेज तक गौरव पथ का डामरीकरण मार्ग का करोड़ो रूपए की लागत से निर्माण कार्य करवाया गया था। लेकिन यह सडक़ घटिया और ठेकेदारो की लापरवाही का दंश और राजनीति की भेट चढ़ते हुए इस पथ का कार्य एैसा हुआ कि आज यही सडक़ मे डामरो के थेगड़ लगना शुरू हो गए है। इससे यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं करोड़ो की लागत से बनाई गई सडक़ मे कमीशन बाजी का खेल होने की आंशका जताई गई है। पठार अंचल की जीवनरेखा कही जाने वाली बावनथड़ी नदी में शनिवार को राजीव सागर डेम से 5 एमसीएम पानी छोड़ा गया। विगत चार माह से सूखे का दंश झेल रही बावनथड़ी नदी और इसके आस-पास के गांवों में जल स्तर बढ़ गया है तथा पानी की किल्लत से जूझ रहे पठार क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। किसानों का कहना है कि गिरते भू-जल स्तर के बीच राजीव सागर बांध का पानी गन्ने व साग-सब्जी की फसलों के लिए अमृत से कम नहीं है। वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ग्रीन इंडिया मिशन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा उत्तर दक्षिण उकवा सा परिक्षेत्र के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित उकवा एवं बिठली अन्तर्गत लूद बिठली हर्राटोला तेंदूपत्ता फंड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों से भुगतान संबंधित जानकारी लिया गया तथा फड़ में तेंदूपत्ता के गुढ़वत्ता देखा गया । परसवाड़ा तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम बीजाटोला में अवैद्य रूप से आवास निर्माण करके एक अलग ही टोला बना दिया गया है। जिसका स्थानीय रहवासीयों द्वारा लगातार विरोध किया जाता रहा है। लेकिन व्यवस्था सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही हैए इसी कड़ी में ३० मई की सुबह लोगो का हूजूम स्थानीय जनपद सदस्या के साथ मौकास्थल पहुंचाए जिन्होने आरोप लगाया कि यहां सिर्फ शासकीय भूमि थीए जिसका उपयोग शासकीय कार्य हेतू किया जाना था, या फिर ग्राम पंचायत परसवाड़ा अन्तर्गत आने वाले स्थानीय निवासीयों को जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है उन्हें इस रिक्त भूमि का आवंटन होना था। परन्तू एैसा नहीं हुआ। आक्रोशित ग्रामीणो ने इस मामले की जांच कर अतिक्रमणकत्र्ताओं के विरूध्द कार्यवाही करने की बात कही वन परिक्षेत्र उत्तर सामान्य लामता के चमरवाही में बीती रात वन्य प्राणी तेदुआ ने श्यामलाल कपूरचंद, रविशंकर पंचेश्वर और दयाशंकर पंचेश्वर घर में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में एक बछड़े व एक बकरी की मौत हो गई।,वही एक बकरी घायल हो गई। तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। तेदुआ के हमले से सूचना पर पहुंचे उत्तर सामान्य लामता परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी एनएस काकोडिया पहुंचे और घायल मवेशी का उपचार कराया। साथ ही मृतक मवेशियों का पंचनामा कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है। बालाघाट जिले के लामटा अचंल की ग्राम पंचायत बुढियागॉव के सातनारी जलाशय का निर्माण १९८० के दशक मे प्रारंभ हुआ था ,और इस जलाशय का निर्माण कार्य १९८४ तक चला जिसमे ७५ प्रतिशत काम पुर्ण होने के बाद वन विभाग की आपती के कारण यह कार्य बंद कर दिया गया था । तब से लेकर आज दिनॉक तक यह निर्माण कार्य पुन: चालु नही हो पाया है। बार बार क्षेत्र के ग्रामीणो द्वारा इस अधुरे जलाशय को पुर्ण करने की मॉग चली आ रही है ।


खबरें और भी हैं