करेली में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू धर्म के पवित्र सावन माह में रुद्र सेना करेली द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया करेली के पास सतधारा नर्मदा घाट से मनोकामेश्वर शिव मंदिर करेली तक हजारों की संख्या में शिव भक्त बम भोले की जय कारों के साथ शामिल हुए शिव भक्त भगवा वस्त्र पहनकर भोर सुबह से ही सतधारा नर्मदा घाट पर एकत्रित हुए यहां से 16 किलोमीटर करेली पैदल यात्रा हाथों में सुसज्जित कावड़ में नर्मदा जल भरकर शिवभक्त प्रसिद्ध मनोकामेश्वर शिव मंदिर पहुंचे जहां भगवान शंकर की शिवलिंग पर पूरी आस्था और उत्साह के साथ यहां पर भगवान का जलाभिषेक कर भक्त भक्तों ने यात्रा पूर्ण की विशाल कावड़ यात्रा में करेली ही नहीं आसपास से आए हुए ग्रामीण अंचल के भक्त भी भारी संख्या में मौजूद रहे साथ ही कावड़ यात्रा में महिलाओ एवं बच्चों भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाकांवड़ यात्रा में शामिल महिलाओं ने केशरिया पीले रंग की साड़ी पहनी जबकि पुरुषों को भगवा रंग के गमछे के अलावा कार्यकर्ता समिति की टी-शर्ट में नजर आए।पूरा करेली शहर शिव की भक्ति व भगवा रंग में नजर आया। 16 किलोमीटर कावड यात्रा शुरू होते ही कावड़ियों से शहर के रास्ते व सीवन तट पर कावड़िया ही कावड़िया नजर आए। डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते व बम बम भोले जय शंभू के साथ कवड़िया भजनों पर थिरकते नजर आए। कई कावड़िया अपने-अपने कावड़ को कई विभिन्न झांकियां के रूप में सजा कर भी चल रहे थे जो आकर्षण का केंद्र बनी रही