आज दिनांक 2912 2022 को गौ रक्षा समिति बजरंग दल द्वारा तहसीलदार को द्मुख्यमंत्री कलेक्टर एसडीएम गोवर्धन बोर्ड के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गौ रक्षा समिति रेहटी द्वारा मांग रखी गई थी नगर में समस्त गाय जो भूखी प्यासी रोड पर भ्रमण करती है उनकी व्यवस्थाओं को लेकर भूमि की मांग की है। गोरक्षा समिति रेहटी द्वारा पिछले तीन-चार सालों से नगर की बेसाहारा गायों का इलाज निशुल्क एवं निस्वार्थ किया जाता है लेकिन गौ रक्षा समिति के पास पर्याप्त भूमि की व्यवस्था ना होने के कारण उन गायों का उचित इलाज एवं घायल गायो को रखने का कोई स्थान नहीं है इस के लिए गौ रक्षा समिति ने कई बार शासन एवं अधिकारियों को इस विषय में ज्ञापन दिय पर अभी तक नगर की गायों की व्यवस्था को लेकर कोई उपाय नहीं हुआ। सब बातों को देखकर गौ रक्षा समिति द्वारा ज्ञापन दिया जिसमे 10 दिनों के अंदर नगर की समस्त गायों की व्यवस्था कराई जाए या फिर समस्त गायों की व्यवस्था के लिए भूमि की व्यवस्था की जाए ताकि गौ रक्षा समिति उन गायों का व्यवस्थित उपचार एवं भरण पोषण कर सकें 10 दिनों के अंदर नगर के समस्त गायों की व्यवस्था नहीं की गई तो गौ रक्षा समिति बजरंग दल किसान समस्त नगरवासी बस स्टैंड पर सोमवार 09/01/2022 को चक्का जाम करेगा उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी