राष्ट्रीय
24-Aug-2019

1 बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया है. वह 9 अगस्‍त से दिल्‍ली स्थित एम्‍स में भर्ती थे. एम्‍स की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार अरुण जेटली का निधन शनिवार को दोपहर 12रू07 बजे हुआ है. 2 गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद में आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम हैदराबाद के नेशनल पुलिस एकेडमी में आयोजित किया गया. अपने संबोधन के दौरान शाह ने कहा कि सरदार पटेल ने 630 रियासतों का विलय किया, जम्मू-कश्मीर उसमें छूट गया था; उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. 3 जम्‍मू और कश्‍मीर से मोदी सरकार की ओर से हटाए गए अनुच्‍छेद 370 के बाद वहां के हालात जानने के लिए विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी के साथ आज श्रीनगर जा रहा है. 12 विपक्षी नेताओं वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल गांधी दिल्‍ली एयरपोर्ट से श्रीनगर रवाना हो गए हैं. 4 इंडिया गेट पर दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा जागरुकता को लेकर एक साईकल यात्रा निकाली गई. साईकिल यात्रा को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस धीरूभाई नारंभाई पटेल ने हरी झंडी देकर साईकल यात्रा को शुरू किया. 5 छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीआरजी के जवानों ने इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है. 6 पतंजलि योगपीठ के महामंत्री और पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की तबीयत में अब सुधार है. जानकारी के मुताबिक, आज (शनिवार) दोपहर तक उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है. 7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दो दिवसीय फ्रांस दौरा खत्म करने के बाद अबू धाबी पहुंच गए हैं. अबू धाबी में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे. 8 महाराष्ट्र के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. बचाव कार्य शुरू हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 9 ट्रेड वॉर को लेकर चीन और अमेरिका में टकराव बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को अमेरिकी उत्पादों पर चीन द्वारा दो नए शुल्क लगाए जाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए. ट्रंप ने चीन पर हमला बोला और शुल्क बढ़ाने को श्अनुचित व्यापारिक संबंधश् बताते हुए कहा कि चीन को 75 बिलियन डॉलर्स के अमेरिकी उत्पादों पर नए शुल्क नहीं लगाने चाहिए. 10 उत्तर कोरिया ने शनिवार को पूर्वी सागर में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की जानकारी दी. ऐसे में सियोल और वाशिंगटन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त होने के बाद भी तनाव बढ़ गया.


खबरें और भी हैं