क्षेत्रीय
23-Dec-2019

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उज्जैन पहुंचे जहा उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया नड्डा इंदौर में कार्यक्रम में शामिल होने आये थे जहा से वे सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे। इस दौरान नड्डा का भाजपा के कार्यकर्ताओ ने शहरभर में जगह जगह स्वागत किया इस दौरान कही कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओ से स्वागत किया तो कही नागरिकता बिल का समर्थन करते हुए तख्तियां हाथो में मोदी और अमित शाह की जय के नारे लगाए शहरभर में स्वागत के बाद नड्डा बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे और पूजन अभिषेक किया इस दौरान नड्डा ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की प्रदेश अध्यक्ष और यहाँ के नेता मुझे उज्जैन लेकर पहुंचे हे यहाँ बहुत ही पुण्य और पूज्य स्थान हे यह शक्ति का केंद्र हे सभी समाज में देश में मंगलमय हो मंगलमय वातावरण हो ऐसी हमने महाकालेश्वर से कामना की हे इस स्थान पर आकर एक अदभुत शक्ति मिलती हे अदभुत शान्ति मिलती हे और प्रेरणा मिलती हे की समाज की सेवा में हम सब लोग जुटे ऐसी प्रेरणा लेने में आया हु मुझे यहाँ सेजो आशीर्वाद मिला हे में पूरी ताकत से मोदी जी के नेतृत्व में अमित शाह के सहयोग से पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए जो भी काम कर सकता हु करूंगा और देश को आगे बढ़ाने में पार्टी का जितना योगदान हे वो पार्टी देगी ऐसी कामना की हे।


खबरें और भी हैं