क्षेत्रीय
02-Jul-2023

महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई का किया विरोध मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला बनाकर पहनाया टमाटर की माला सुपर १०० में चयन के लिये दो केन्द्रों में संपन्न हुई परीक्षा सनातन सभा ने समान नागरिक संहिता लागू करने का किया समर्थन बालाघाट. पेट्रोल डीजल सहित गैस सिलेण्डर व टमाटर के मनमानी बढ़ते दाम के विरोध में रविवार को शहर के हनुमान चौक में जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला बनाकर टमाटर की माला पहनाकर खाली गैस सिलेण्डर रखकर चूल्हा जलाकर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया गया। इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना लिल्हारे ने कहा कि सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रही है। जिससे आमजनों का महंगाई की मार से जीना मुश्किल हो गया है। मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल भोपाल द्वारा रविवार को सुपर १०० में जेईई में चयन के लिये परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस संबंध में उत्कृष्ट स्कूल प्रभारी प्राचार्य नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को भोपाल के सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल व इंदौर के मल्हार आश्रम स्कूल में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। समान नागरिक संहिता को लेकर सनातन सभा की बैठक स्थानीय सर्किट हाऊस में आयोजित की गई थी। इस दौरान सनातन सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि समान नागरिक संहिता आज के समय में देश के लिए बहुत ही जरूरी है। यह एक सामाजिक मामलों से संबंधित कानून है जो सभी धर्म के लोगों के लिये समान रूप से लागू होता है भाजपा सरकार की बढ़ती बेरोजगारी व नई शिक्षा नीति के विरोध में भोपाल में एनएसयूआई द्वारा आगामी ११ जुलाई को भोपाल में विधानसभा घेराव किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई के महाकौशल प्रभारी व एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष कोविंद सिंह की प्रमुख उपस्थिति में एनएसयूआई पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले से इस आंदोलन में अधिकाधिक सं या में युवाओं को पहुंचने के लिये रणनीति बनाने चर्चा की गई। बालाघाट नगर मुख्यालय के मजदूर संघ कार्यालय में रविवार को ऐरडेले तेली समाज संगठन बालाघाट की जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई थी। जिसमें जिले भर के ग्राम समिति के सभी अध्यक्ष पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। जनपद पंचायत लालबर्रा के सभागार में ०२ जुलाई को दोपहर १२ बजे लालबर्रा ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक का शुभारम्भ माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पुर्जन अर्चन कर किया गया ल आयोजित बैठक सरपंच संघ अध्यक्ष चेतन पटले की अध्यक्षता सहित अन्य सरपंचों की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद तहसील शाखा बैहर के तत्वावधान में एक जुलाई को गोंडवाना सामुदायिक भवन बैहर में समागम व प्रतिभा सम्मान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में भुवनेश्वर उड़ीसा में इस साल राष्ट्रीय खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं में चयनित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनजातीय संवर्ग बालक बालिका और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाडि़यों के साथ ही उच्च पदों पर नौकरी हासिल करने वाले को सम्मानित किया गया।


खबरें और भी हैं