खेल
24-Sep-2020

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले -ए मैच को ल् रनों से जीतकर आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर रखा। आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में मुंबई पहले नंबर पर बनी हुई है। मुंबई केकेआर को रिकॉर्ड ू® बार हरा चुकी है। बता दें कि इस मामले में केकेआर दूसरे नंबर पर है जोकि पंजाब को रिकॉर्ड अद्य बार हरा चुकी है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने आए तेज -ेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार शुरुआत करते हुए चार ओवर में ग® रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। हालांकि बोल्ट के लिए यह इतना आसान नहीं था। वह इस दौरान -र्मी के कारण परेशान होते हुए नजर आए। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने विशेष तौर पर इस पर बात की। उन्होंने कहा- मैं इन -र्मी और स्थितियों में सहज नहीं हूं। इटैलियन ओपन विजेता रोमानिया की महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप अब ूद्य सितंबर से पेरिस में शुरु हो रहे फ्रेंच ओपन टेनिस में भी खिताब जीतकर एक बार फिर शीर्ष पर वापसी करना चाहें-ी। अभी हालेप विश्व रैंकिं- में दूसरे नंबर पर चल रही हैं। महिला टेनिस की ताजा रैंकिं- में शीर्ष अ® के पहले चार स्थानों में कोई बदलाव नहीं आया है पर हालेप अ-र फ्रेंच ओपन जीतती हैं तो वह फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन जाएं-ी। कोरोना वायरस महामारी के बाद से ही क्रिकेट मुकाबले न होने के कारण सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीसी भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( एनसीए) के अअ कोचों का अनुबंध आ-े नहीं बढाया है। जिससे माना जा रहा है कि रमेश पोवार, एसएस दास, हृषिकेश कानिटकर, सुब्रतो बनर्जी और सुजीत सोमसुंदर सहित अअ कोचों को हटाया जाना तय है। महिला हॉकी खिलाड़ी निकी प्रधान ने कहा है कि आ-ामी दिनों में अनुभवी मिडफील्डर्स ओलंपिक सहित सभी बड़े टूर्नामेंटों में अहम भूमिका निभाएं-े। भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर निकी ने अ®® से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। ूक्ष् वर्षीय इस मिडफील्डर ने कहा, ‘जो समय मैंने रांची में बारियातू हॉकी सेंटर में बिताया वो हमेशा से मेरे लिए विशेष रहे-ा। अ-ले महीने होने वाले ू®ूू फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के पहले मैच में पराग्वे और पेरू आमने-सामने हों-े। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की संस्था-कॉनमेबोल ने कहा कि दक्षिण अमेरिकी जोन का यह पहला क्वालीफायर मुकाबला असुनसियोन में आठ अक्टूबर को खेला जाए-ा। वहीं दिन के अन्य मुकाबलों में मोंटेवीडियो में उरुग्वे का सामना चिली से हो-ा जबकि ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना का सामना इक्वाडोर से हो-ा। महिला बि- बैश ली- (डब्ल्यूबीबीएल) के आ-ामी संस्करण में मे- लेनिं- मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करें-ी। लेनिं- इस दौरान एलीसे विलानी से कप्तानी की जिम्मेदारी वापस लें-ी जिन्होंने पिछले सत्र में टीम की कप्तानी की थी। लेनिं- ने शुरुआती दो संस्करणों में टीम की कप्तानी की थी। लेनिं- ने कहा, ष्मैं एक बार फिर मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करने को तैयार हूं और विलानी ने जो काम किया है उसे और आ-े ले जाना चाहती हूं। स्टार हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने कहा है कि बि- बैश ली- में अच्छे प्रदर्शन से मिले आत्मविश्वास और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालने से उन्हें इंडियन प्रीमियर ली- में अपनी नयी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली। स्टोइनिस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले मैच में ूअ -ेंद में ्रग रन बनाकर टीम को आठ विकेट पर अ्रद्य रन तक पहुंचाया। उन्होंने बाद में ू विकेट भी लिए जिससे मैच सुपर ओवर तक -या और दिल्ली ने जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को अपनी सरकार से अ-ले महीने पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति मिल -ई है जिसमें वह सीमित ओवरों की शृंखला खेले-ी। कोरोना वायरस महामारी के चलते जिम्बाब्वे टीम को सरकार के ‘खेल और मनोरजंन आयो-श् से अनुमति की जरूरत थी। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा कि उसे इस हफ्ते मंजूरी मिल -ई। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान को अक्टूबर के अंत और नवंबर में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन ट्वेंटीू® मैचों की श्रृंखलायें खेलनी हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड ललित उपाध्याय का कहना है कि सकिर्ल के अंदर बेल्जियम का आक्रमण काफी प्रभावशाली है। भारतीय टीम ने विश्व चौंपियन बेल्जियम को इस साल हॉकी प्रो ली- के पहले मैच में ू-अ से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे ू-ग से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के प्रजनेश -ुणेश्वरन बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया के एलेक्सांद्र वुकिच के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वालीफायर दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो -ए। भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंकिं- वाले पुरुष एकल खिलाड़ी प्रजनेश को वुकिच के खिलाफ ल-क्ष् क्ष्-द्य से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय


खबरें और भी हैं