क्षेत्रीय
13-Dec-2019

1 कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने आज एम एल बी स्कूल मैदान में नेशनल हैंडलूम एक्सपो का शुभारम्भ किया । प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया समारोह के विशिष्ट अतिथि थे । इस अवसर पर विधायक विनय सक्सेना, दिनेश यादव,सम्मति सैनी, कलेक्टर भरत यादव एवं जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा भी उपस्थ्ति थे। आपको बता दें कि नेशनल हैंडलूम एक्सपो में देश भर के विभिन्न प्रांतों की करीब 70 हाथकरघा बुनकर समितियां शामिल हो रही है । नेशनल एक्सपो 26 दिसम्बर तक चलेगा । 2 पूरे देश में नागरिक संशोधन बिल को लेकर बाते हो रही है कोई इसे अच्छा बता रहा है तो कोई इसका विरोध कर रहा है । जबलपुर में भी एनआरसी बिल को लेकर मुस्लिम समाज के लोग सड़को पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होने गोहलपुर थाने का घेराव किया । इस दौरान हंगामा हो गया और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पथराव किया । 3 नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जबलपुर में किया गया । 4 दिन में अचानक हुई तेज बारिश से ठंड और शीत लहर की चपेट में सारा शहर आ गया जहा लोग शीत लहर से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने हुए नजर आए तो इस कपकपी ठंड में लोग चाय के टपरो में ठंड भगाने को लेकर चाय का लुफ्त उठाते हुए दिखे। अचानक बारिश होने से पारे में गिरावट आयी है। जिसके चलते आमजन ने प्रशाशन से मांग की है कि ठंड का असर देखते हुए सभी चौराहों में अलाव की व्यवस्था करा देनी चाहिए,,जिससे बुर्जुगों को कुछ राहत मिल सके 5 संस्कारधानी जबलपुर आज एक बार फिर शर्मसार हुई है।गोरा बाजार थाना अंतर्गत निसार अली के बाड़ा से लगे नाले में 6 साल की बच्ची घायल अवस्था मे मिली है।बच्ची को आनन फानन में घायल अवस्था मे पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से लेडी एल्गिन अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उसका ईलाज जारी है।मामले में गोरा बाजार थाना पुलिस की कार्यवाही भी सवालो घेरे में है क्योंकि पुलिस ने बच्ची को मामूली चोट बताकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया था।


खबरें और भी हैं