क्षेत्रीय
06-Jun-2020

1 #स्वास्थ्य महकमें के एक अधिकारी की #कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसके बाद विभाग में हडक़ंप मच गया है। हालांकि प्रशासन ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नही की है विभाग के यह अधिकारी एक सप्ताह से #क ोरन्टाइन थे। दरअसल पिछले कुछ दिनों से #स्वास्थ्यअधिकारी की तबियत ठीक नहीं थी।जिसके बाद वे जिला प्रशासन से अनुमति लेकर #इंदौर गए। इंदौर के #चौइथरामहास्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों की माने तो वे अक्सर ही मास्क पहनने में लापरवाही कर जाते थे। कई बार कई बैठकों में भी वे मास्क को यहां वहां रख देते थे। बहरहाल अब उक्त अधिकारी जिन जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के संपर्क में आए हैं उन्हे भी कोरंटाइन किया जाएगा। 2 #छिंदवाड़ा के नए #निगम आयुक्त #हिमांशुसिंह होंगे। अभी तक वे #खंडवा नगर निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि इसके पूर्व उनका स्थानांतरण भोपाल निगम के लिए अपर आयुक्त पद के लिए हुआ था लेकिन वह आदेश निरस्त करते हुए राज्य शाषन ने छिंदवाड़ा निगम आयुक्त पद पदस्थ किया है बता दे कि हिमांशु सिंह पहले भी छिंदवाड़ा नगर पालिका में कई वर्षों तक बतौर सीएमओ रह चुके हैं। 3 केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा वेकोलि की तीन खादानों का उद्घाटन ऑनलाइन प्रक्रिया से किया गया। तीन खदानों में से एक #महाराष्ट्र की #अदासा खदान और #मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की #शारदा और #धनकसा भूमिगत #कोयला#खदानों का उद्घाटन किया गया।विदित हो कि छिंदवाड़ा जिले में इन खदानों को शुरू किए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा जिले के #सांसद #नकुलनाथ विशेष रूप से प्रयासरत थे। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के साथ साथ केंद्रीय सड़क निर्माण मंत्री #नितिन गडकरी , केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री #प्रह्लाद जोशी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री #शिवराजसिंहचौहान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री #उद्धवठाकरे, वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के चेयरमेन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों के सांसद और विधायक शामिल हुए। 4 कलेक्टर सभाकक्ष में आज कलेक्टर #सौरभ कुमार सुमन ने सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं जिला पंचायत सीईओ की समीक्षा बैठक ली । इस दौरान मनरेगा के तहत एवं सरकार की योजनाओं के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ #गजेंद्र सिंह नागेश सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । 5 बस और ऑटो चालकों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्य़ालय पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 6 #हायर सेकंडरी की बची हुई परीक्षाएं 9 जून से16जून तक आयोजित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं में शासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए सुविधा दी गई है कि जो जिस जिले में हैं वह वहीं रहते हुए परीक्षा दे सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े ने बताया छिंदवाड़ा जिले के 293विद्यार्थी बाहर जा चुके हैं जो अन्य जिलों में परीक्षाएं देंगे जबकि अन्य जिलों से छिंदवाड़ा आने वाले 164 विदय़ार्थियों की व्यवस्था और सेंटर यहीं बनाया जा रहा है। उनके लिए पेपर की व्यवस्था की जा चुकी है। यदि कोई विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाया है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकता है बता दें कि यह सुविधा सिर्फ प्रदेश केही जिलों में विस्थापित होने वाले विद्यार्थियों के लिए है जो विद्यार्थी प्रदेश से बाहर अन्य स्टेट में चले गए हैं उन्हे अपने सेंटर जाकर परीक्षा देनी होगी। 7 शासन द्वारा #नोवल #कोरोना वायरस एवं उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिये शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये 30 जून तक अवकाश घोषित किया गया है। ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियाँ विभागीय आदेश के अनुसार जारी रखी जा सकेंगी। 8 कलेक्टर #सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले के छिन्दवाड़ा विकासखंड के 25 ग्रामों के 135 दिव्यांगजनों को प्रति दिव्यांग एक हजार 500 रूपये के मान से 2 लाख 2 हजार 500 रूपये की खाद्य और किराना सामग्री वितरित की गई । इस वितरण कार्य का #शुभारंभ नगर पालिक निगम आयुक्त राजेश शाही ने खाद्य एवं किराना सामग्री से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर व रवाना करके किया। इस अवसर पर विकास समिति के अतुल भार्गव, राजीव बिन्द्रा व आलोक जैन उपस्थित थे । 9 केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा वेकोलि की तीन खादानों का उद्घाटन ऑनलाइन प्रक्रिया से किया गया। जिसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी । 10 आगामी 9जून से जिले के 170 केन्द्रों में हायर सेकंडरी के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं जिनका निरीक्षण करने कलेक्टर सौरव कुमार सुमन शासकीय एमएलबी स्कूल पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आईएम भीमनवार, एमएलबी प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर मौजूद रहे। कलेक्टर सौरव कु सुमन ने बताया कि 25हजार परीक्षाथर््िायों की व्यवस्था 170 परीक्षा केन्द्रों में की जा रही है जिसमें हैंड सेनेटाइजर से लेकर, स्क्रीनिंग तक की व्यवस्था की जाएगी। 11 शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा के स्थान पर पुलिस चौकी #धरमटेकड़ी नरसिंहपुर रोड संकटमोचन मंदिर के बाजू में स्थित संकटमोचन उच्चतर माध्यमिक शाला छिन्दवाड़ा में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है ।आगामी 9 जून को शेष प्रश्न पत्रों की परीक्षा के लिये सभी परीक्षार्थी परिवर्तित परीक्षा केन्द्र संकटमोचन उच्चतर माध्यमिक शाला छिन्दवाड़ा में निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व अनिवार्य रूप से उपस्थित होंना होगा । 12 सौसर प्रशासन के द्वारा आगामी 11 जून तक नए #कपास की गाड़ियों की आवक और खरीदी पर रोक लगा दी है, 12 जून से नियमित कपास की खरीदी की जाएगी,परतुखरीदी बंद होने के बाद भी बड़ी संख्या में गाड़ियां मंडी में प्रवेश कर रही है जिसके कारण अव्यवस्था हो रही है,। शनिवार को छिंदवाडा रोड़ की सौसर कॉटन ओर कैलाश इंडस्ट्रीज बेरडी में लगभग आधे किलोमीटर लंबी कपास की गाड़ियों की लाइन दिनभर लगी रही है, ऐसी भी जानकारी मिली है कि क्षेत्र के नेताओं के द्वारा कपास खरीदी में मंडी प्रशासन,जिनिंग मालिकों पर जबरदस्ती द्वारा हमारी गाड़ी पहले लेने को लेकर दबाव बनाकर अव्यवस्था फैलाई जा रही है, जिसके चलते जिनिगो में कार्य प्रभावित हो रहा है, सौसर एसडीएम दीपक कुमार वैद्य ने चर्चा के दौरान कहां की मानसून, जीनिग व्यवस्था बनाने, किसानों की असुविधा को देखते हुए 11 जून तक कपास खरीदी स्थगित की गई है, 12 जून से सीसीआई के द्वारा खरीदी शुरू की जाएगी, साथ ही जब तक क्षेत्र के सभी किसानों का कपास खरीदा नहीं जाता तब तक खरीदी शुरू रहेगी,सभी किसानों के द्वारा अनुशासन धैर्य के साथ में अफवाहों से बचते हुए अपनी फसल की बिक्री करनी चाहिए,


खबरें और भी हैं