क्षेत्रीय
सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है बजट सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी ने विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है । सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 2 मार्च को समाजवादी पार्टी के तमाम नेता और पदाधिकारी प्रदेशभर से आकर प्रदेश मुख्यालय पर इकट्ठा होंगे और यहां से विधानसभा घेराव के लिए कुच करेंगे । सपा नेताओं ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी किसानों की समस्याएं महिला अत्याचार को लेकर उनके द्वारा विधानसभा घेराव कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया जाएगा ।