1 कलेक्ट्रेट में मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य ने जनसुनवाई की । इस दौरान उन्होने जिले से आये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए । आज हुई जनसुनवाई में 110 आवेदन प्रस्तुत किये। जिसमें मुख्य रूप से आर्थिक सहायता देने, राशन कार्ड बनवाने, लड़ाई-झगड़ा, पेंशन दिलाने, अवैध कब्जा हटाने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये। 2 नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले नें शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए गौशाला और वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने ठंड से बचाव के लिए वृद्ध आश्रम में अलाव जलवाया वहीं गौशाला में गायों के लिए बोरे के पट्टे से बने कपड़ों को वितरित किया । 3 जिले के तापमान में अत्यधिक गिरावट के कारण छिंदवाड़ा जिले में सर्दी अपने चरम पर है । जिसको देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8वी तक अवकाश घोषित किया है। 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी तक यह अवकाश रहेगा । 4 कृषि उपज मंडी कुसमेली में नए साल का स्वागत करने और पुराने साल की विदाई करने के लिए व्यापारियों ने 2 दिन के लिए मंडी को बंद रखा है इस दौरान कृषि उपज मंडी के कार्यालय तो खुलेंगे लेकिन नीलामी का काम नहीं होगा। मंडी निरीक्षक राजेश उईके ने बताया कि व्यापारियों द्वारा ऐच्छिक अवकाश रखा गया है जिसके कारण 31 दिसंबर को मंडी में नीलामी नहीं हुई और 1 जनवरी को भी नीलामी नहीं होगी अब मंडी 2 जनवरी को खुलेगी। 5 हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय हिंदू सेना के सदस्यों द्वारा आज गदा यात्री निकाली गई । जो जामसांवली पहुचकर समाप्त होगी । 6 1933 को हरिजन उत्थान कार्यक्रम को भ्रमण करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का छिंदवाड़ा पहुचने पर वाल्मिकी समाज में स्वागत किया था। इस दौरान उनकी याद में वाल्मीकि पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर वाल्मीक समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री कमलनाथ , सांसद नकुलनाथ को धन्यवाद दिया है।