राष्ट्रीय
17-Jan-2022

16 लाख कोरोना मरीज देश में कोरोना के 16 लाख मरीज देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 58 हजार 89(2,58,089) मामले सामने आए हैं जो कि रविवार की तुलना में 13 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में सक्रिय मामले 16 लाख को पार कर गए हैं। हालांकि इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 लोग स्वस्थ भी हुए। बिरजू महाराज का हार्ट अटैक से निधन प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। पद्म विभूषण से सम्मानित 83 साल के बिरजू महाराज ने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात दिल्ली के साकेत हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। पंजब में चुनाव टालने की मांग की पंजाब के प्रमुख राजनीतिक दलों ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि बदलने की मांग की है। '16 फरवरी को संत रविदास जयंती है। पंजाब के लाखों श्रद्धालु पूजा करने के लिए वाराणसी जाएंगे। ऐसी स्थिति में वह वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए चुनाव की कोई और तिथि घोषित कर दी जाए।' राजनीतिक दलों की इस मांग पर आज चुनाव आयोग फैसला करेगा। मंत्री हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने अपने मंत्री हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई की है उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है. दरअसल हरक सिंह रावत पार्टी पर तीन टिकट देने का दबाव बना रहे थे. पोस्टल बैलेट से वोट डाल सकेंगे मीडियाकर्मी मीडियाकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा अब मीडियाकर्मियों को भी दे दी है। अलग-अलग राज्यों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 320 करोड़ डॉलर का क्लास एक्शन सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (मेटा) पर आरोप लगा है कि कंपनी ने 4.4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डेटा का गलत इस्तेमाल किया है। कंपनी ने यूजर्स पर नाजायज शर्तें लगाईं और उनका प्राइवेट डेटा शेयर करके अरबों डॉलर का प्रॉफिट कमाया। इसको लेकर कंपनी के खिलाफ ब्रिटेन में 320 करोड़ डॉलर का क्लास एक्शन लॉ सूट दाखिल हुआ है। फिलहाल जारी रहेगा ठंड का प्रकोप राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में पिछले एक हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. ठंड का प्रकोप फिलहाल अभी जारी रहेगा शेयर बाजार में आज बढ़त हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में आज बढ़त है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स100 पॉइंट्स की तेजी के साथ 61,320 पर कारोबार कर रहा है। HCL टेक के स्टॉक में 6% की गिरावट है।


खबरें और भी हैं