आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में दुव्वाडा स्टेशन पर एक कॉलेज स्टूडेंट ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। घटना बुधवार की है। गुंटूर रायगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय एक लड़की का पैर फिसल गया। वह गिरी और ट्रेन के बीच बुरी तरह फंस गई। लड़की को गिरते देखकर लोगों ने ट्रेन रुकवाई। इसके बाद प्लेटफॉर्म तोड़कर लड़की को बाहर निकाला गया। ट्रक की टक्कर से वैन के उड़े परखच्चे जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर ट्रक ने एक वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन के ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हैं। वैन सवार एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मंगलवार देर रात रास्ते में होटल पर चाय पीने रुके थे। यहां से रवाना होकर हाईवे पर चढ़े ही थे कि जयपुर की तरफ से आए ट्रक ने चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसा टोंक जिले के मेहंदवास इलाके का है। बोरवेल में 35 फीट नीचे फंसा बच्चा बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम का रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू टीम ने दोपहर 3 बजे तक चट्टानों काे तोड़कर बोरवेल के करीब ही करीब 45 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया है। इसमें पानी निकलना शुरू हो गया है जिसे मोटर लगाकर बाहर निकाला जा रहा है। अब बच्चे तक पहुंचने के लिए 7 से 8 फीट लंबी सुरंग बनाने का काम किया जाएगा। NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेट कर रही है। ब्लास्टिंग एक्सपर्ट से टनल बनाने पर चर्चा हुई। सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार (7 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 62410 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18560 के स्तर पर आ गया। बाजार में लगातार चौथे दिन यह गिरावट आई है। सेंसेक्स में 30 में से 22 शेयर गिरकर बंद हुए। केवल 8 शेयरों में बढ़त रही।