मनोरंजन
01-Dec-2021

रणबीर कपूर ने मारी लात, आलिया भट्ट से बोले यूजर्स, इससे शादी मत करना एक्टर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाते हैं। इसी बीच आलिया और रणबीर का कुछ समय पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कई यूजर्स गुस्से से भर गए हैं और आलिया को रणबीर से ब्रेकअप करने के लिए कह रहे हैं। दरअसल दीवाली के मौके पर आलिया और रणबीर साथ नजर आए थे। वीडियो में दिख रहा है कि आलिया सीढ़ियों से नीचे उतरती हैं तो उनका दुपट्टा पीछे की ओर रहता है और रणबीर पैर से दुपट्टा हटाते हैं। अब आलिया को लेकर रणबीर के इस व्यवहार पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है। यूजर्स का कहना है कि रणबीर को आलिया की कद्र नहीं है और वह उन्हें सम्मान नहीं दे सकते।यहां तक कि कई लोगों ने यह भी कह दिया कि आलिया को शादी से पहले ही रणबीर के साथ ब्रेकअप कर लेना चाहिए। महीनों बाद पब्लिकली सामने आईं Shehnaaz Gill एक्ट्रेस और टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के एक लंबे अरसे के बाद पब्लिकली कहीं दिखाई दी हैं. हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘होंसला रख’ में नजर आईं शहनाज को पंजाब स्थित एक अनाथालय में देखा गया है. बॉलीवुड एक्टर अमित शाध भी कोविड पॉजिटिव बॉलीवुड एक्टर अमित शाध भी कोविड पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी फैंस को दी है. अमित साध ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. अमित ने लिखा, ''कई सावधानियां बरतने के बाद भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. लक्षण माइल्ड हैं, सारे नियमों का पालन करते हुए मैं खुद को घर पर ही क्वारंटाइन करूंगा. मुझे यकीन है कि मैं पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर होकर लौटूंगा. प्लीज अपना और दूसरों का भी ख्याल रखे. आप सभी को ढेर सारा प्यार.'' तैमूर की तस्वीरों की झलक बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने मंगलवार को बड़े बेटे तैमूर की तस्वीरों की झलक फैंस के लिए शेयर कीं। करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में तैमूर की तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर किया, जिसमें वह खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तरह, करीना ने बेटे के प्लेटाइम की तस्वीरों की झलक फैंस के साथ साझा की हैं।


खबरें और भी हैं