अंतर्राष्ट्रीय
22-Oct-2020

1 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रम्प नए विवादों में घिर सकते हैं। दरअसल, कोरोनावायरस और कई अन्य मुद्दों को लेकर चीन को घेरने वाले ट्रम्प खुद वहां कारोबार करते हैं। यह दावा न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में किया है। इसके मुताबिक, ट्रम्प का चीन में भी बैंक अकाउंट है। इस बैंक अकाउंट को ट्रम्प इंटरनेशनल होटल्स मैनेजमेंट कंट्रोल करता है। इसके जरिए 2013 और 2015 के बीच लोकल टैक्स भी दिया गया है। 2 ब्राजील के स्वास्थ्य प्राधिकरण एनविसा ने बुधवार को कहा कि एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण में एक वॉलंटियर (स्वयंसेवक) की मृत्यु हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षण जारी रहेगा। ऑक्सफोर्ड ने इन परीक्षणों को जारी रखने की योजना की पुष्टि की है। ऑक्सफोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद ष्नैदानिक परीक्षण की सुरक्षा के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है।ष् एस्ट्राजेनेका ने इस मामले में तुरंत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 3 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। ऐसे में राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा एक-दूसरे को घेरने के लिए बयानबाजी की जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य बराक ओबामा ने कोरोना वायरस को लेकर वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जोरदार हमला बोला है। ओबामा ने कहा, जो व्यक्ति खुद को बचाने के लिए बुनियादी कदम नहीं उठा सकता है, वह अचानक से हम सब को कैसे बचा लेगा। 4 पाकिस्तान में राजनीतिक दलों के विरोध के बाद अब पुलिस ने भी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान की गिरफ्तारी के मामले में सिंध प्रांत के आईजी मुश्ताक महर से सेना की बदसुलूकी के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया। पुलिस का कहना है कि मरियम नवाज के पति सफदर की गिरफ्तारी के लिए पाक सैनिकों ने सिंध पुलिस प्रमुख को अगवा किया और उन पर सफदर की गिरफ्तारी के लिए एफआईआर दर्ज करने का दबाव डाला गया। इस प्रकरण से पुलिसकर्मियों में काफी आक्रोश है। वहीं, पुलिस के रुख से घबराये सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जांच के आदेश दिए हैं। 5 बृहस्पतिवार को अमेरिकी चुनाव से पहले आयोजित होने वाली अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के ठीक पहले राष्ट्रपति ट्रंप के चीन से रिश्तों को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। कोविड-19 और डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी को लेकर चीन के खिलाफ आवाज उठाने वाले ट्रंप के टैक्स दस्तावेज बताते हैं कि चीन में न सिर्फ उनकी कारोबारी गतिविधियां चल रही हैं बल्कि उनका अज्ञात बैंक खाता भी वहां खुला हुआ है। अमेरिकी चुनाव में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के इस खुलासे को लेकर चुनाव से ठीक पहले जबरदस्त गहमा-गहमी रहने वाली है। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रंप का चीनी बैंक में खुला खाता ट्रंप इंटरनेशनल होटल्स मैनेजमेंट द्वारा नियंत्रित होता है और 2013 से 2015 तक इस बैंक खाते से स्थानीय करों का भुगतान भी किया जाता रहा है। 6 पश्चिमी यूरोप में स्पेन ऐसा पहला देश है, जहां संक्रमितों की संख्या अब 10 लाख से ज्यादा हो गई है। सरकार ने भी साफ कर दिया है कि दूसरी लहर के ज्यादा घातक साबित होने की आशंका है, लिहाजा सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दूसरी तरफ, फ्रांस में भी यही हालात हैं। यहां भी 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 9 शहरों में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद हालात कुछ सुधरे हैं। पहले एक दिन में करीब 40 हजार तक मामले सामने आए थे। बुधवार को यहां 25 हजार नए केस सामने आए। 7 अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के पहले संक्रमण के साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इनमें विस्कॉन्सिन भी शामिल है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि चुनाव नतीजों में इस राज्य का रोल अहम रहेगा। आयोवा, मिनेसोटा और मोंटाना में भी मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इलिनॉइस में भी बुधवार को 66 संक्रमितों की मौत हो गई। विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने कहा- दोस्तो, वक्त की नजाकत समझिए और घर में ही रहिए। क्योंकि, अगर आप घर में रहेंगे तो हम अपनी कम्युनिटी को सुरक्षित रख पाएंगे। 8 तपती गर्मी के बीच नंगे पैर किशोर, महिला-पुरुष मां के जयकारे लगाते हुए 300 फुट ऊंचे चंद्रगुप्त ज्वालामुखी पर चढ़ाई कर रहे हैं। हाथ में श्रीफल लिए 55 वर्षीय रमेश जायसवाल कहते हैं कि वे सिंध प्रांत के उमरकोट से नंगे पैर आए हैं। 15 दिन में 350 किमी दूरी तय की। इन्हीं की तरह सैकड़ों श्रद्धालु मां हिंगलाज के दर्शन के लिए नंगे पैर पहुंचे हैं। ज्यादातर नवरात्र के 9 दिन रुककर व्रत रखते हैं और सुबह-शाम मां की आरती में हिस्सा लेते हैं। 9 अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अगले हफ्ते नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के के बीच टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय बैठक होगी। इसमें चीन से होने वाले खतरों पर चर्चा की जाएगी। पोम्पियो ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अगले मंगलवार की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा फैलाए जा रहे खतरों से निपटने के लिए हम मिलकर कैसे काम कर सकते हैं। पोम्पियो ने कहा- वे विशेष रूप से उस बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वे और रक्षा सचिव माइक ओस्लो विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे। 10 अफगानिस्तान में स्थित पाकिस्तानी दूतावास से 5 किलोमीटर दूर वीजा के लिए बुधवार को उमड़ी हजारों की भीड़ में भगदड़ मच गई। इसमें 12 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पर पाकिस्तानी दूतावास ने दुख जताया। हादसा नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में हुआ। अफगानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तानी दूतावास ने बुधवार को जलालाबाद के एक स्टेडियम में पाकिस्तान का वीजा आवेदन लेने के लिए के लिए लोगों को बुलाया था। इसमें हजारों लोग पहुंचे। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। 11 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर फौज और इमरान खान सरकार पर तीखा हमला बोला। लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरान नवाज ने कहा- मेरे मुल्क के हालात कौन नहीं जानता। अब और किस सबूत की जरूरत है। देश में दो सरकारें चल रही हैं और ये दुनिया जानती है कि कौन ये सब कर रहा है। दूसरी तरफ, इमरान खान सरकार में मंत्री शिबली फराज ने विपक्षी नेताओं के संगठन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट को सीधे तौर पर चेतावनी दी।


खबरें और भी हैं