क्षेत्रीय
16-Jan-2023

रविवार को मकर सक्रांति का पावन पर्व था । इस पर्व को देश और प्रदेश में पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मकर सक्रांति के पर्व के चलते बड़ी संख्या में लोग भोजपुर स्थित भगवान शंकर के दर्शन करने पहुंचे । इसी बीच 11 मील स्थित नंदी चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर चलाया गया । जहां करीब 2 क्विंटल से ज्यादा खिचड़ी वितरित की गई । इतना ही नहीं नंदी चौराहा पर विश्व हिंदू महासंघ द्वारा चार मंजिला भव्य मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है जहां भगवान शंकर को विराजित किया जाएगा । विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि उनके द्वारा लगातार 2 वर्षों से इस तरह की सेवा की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी ।


खबरें और भी हैं