व्यापार
27-Feb-2020

1 नोटबंदी के बाद अस्तित्व में आए 2000 रुपए के नोट अब एटीएम से निकलना बंद हो रहे हैं. कई बैंकों ने 2000 के नोट वाली ट्रे हटा ली है. हालांकि रिजर्व बैंक का कहना है कि 2000 रुपए के नोट की वैधता बनी रहेगी. 2 कोरोनावायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका में दुनिया के शेयर बाजारों में पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली. मूडीज की इकोनामिक रिसर्च से जुड़ी फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यदि यह बीमारी महामारी में बदलती है तो दुनिया मंदी की चपेट में आ जाएगी. 3 नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया ने कहा है कि भारत में आर्थिक सुस्ती अब खत्म होने की ओर है, इसके बाद जीडीपी में 10ः वृद्धि के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नीतियों को और अधिक खुला बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6ः रहने का अनुमान है उसके बाद यह 7 से 8ः हो जाएगी. 4 एयर इंडिया ने भारतीय का एक बार फिर दिल जीत लिया है. सरकारी एयरलाइंस ने जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर फंसे 119 भारतीय और पांच विदेशी नागरिकों के सुरक्षित निकाल लिया है. आज एयर इंडिया सभी नागरिकों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा. 5 अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाताधारक हैं तो सावधान हो जाइए. 1 मार्च से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कई बड़े बदलाव करने जा रही है. इसके मुताबिक आपके बैंकिंग के कामों में कई बड़े बदलाव आने वाले हैं. इन बातों को ध्यान में रख लीजिए वरना आपको आने वाले दिनों में काफी परेशानी हो सकती है.


खबरें और भी हैं