राष्ट्रीय
30-Aug-2021

MP में BJP नेता पर रेप का केस होशंगाबाद में भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक संजीव मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। 17 साल की किशोरी से नौकरी दिलाने का झांसा देकर भाजपा नेता मिश्रा ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत पर रविवार रात को कोतवाली थाने में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। 10 हजार की आबादी पर एक ANM मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं सितंबर महीने से बढ़ जाएंगी. दरअसल, प्रदेश में 4500 स्टाफ नर्स और ANM की सितंबर के पहले सप्ताह में संविदा नियुक्ति होगी. इन नियुक्तियों से शहरी क्षेत्र में 10 हजार की आबादी पर एक ANM तैनात होगी. अभी 25 हजार की आबादी पर एक ANM है. विश्वविद्यालय में रामचरित मानस का कोर्स मध्य प्रदेश के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्र रामचरित मानस, गर्भसंस्कार के साथ एग्रीकल्चर की भी पढ़ाई कर सकेंगे. विवि में इस बार आधा दर्जन नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. अवैध मकानों को चिन्हित कर kiya ध्वस्त नीमच जिला प्रशासन ने रविवार को सिंगोली कांड के मुख्य आरोपितों के अवैध मकानों को चिन्हित कर ध्वस्त कर दिया है. प्रशासन रविवार को जेसीबी और अन्य संसाधनों के साथ सड़क हादसे के विवाद में दलित कन्हैयालाल भील को पिकअप से बांधकर घसीटने व मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपितों के ग्राम जेतलिया पहुंचा. जहां आरोपित महेंद्र गुर्जर के मकान को ध्वस्त किया गया. नाबालिग को कोविड 19 वैक्सीन लगाने का मामला मुरैना जिले में एक नाबालिग लड़के को कोविड 19 वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है. जिले के अंबाह तहसील के बाग का पुरा इलाके में 16 वर्षीय एक लड़के को कथित तौर पर कोविड 19 रोधी टीका लगाया गया, जिसके बाद उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया. मामला सामने आने पर रविवार को अधिकारियों ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. सचिव और पंचायत समन्वयक अधिकारी निलंबित छिंदवाड़ा में जिंदा लोगों को मृत बताकर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जनपद सीईओ ने इस मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने पंचायत सचिव और पंचायत समन्वयक अधिकारी को निलंबित कर दिया है. प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं आज देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं है।


खबरें और भी हैं