क्षेत्रीय
23-Apr-2023

बालाघाट रेंज के हट्टा परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर आकाश राजपुत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज आर्ट आँफ लिविंग के योग शिविर का हुआ समापन ०८ से १३ मई हैप्पीनेस महोत्सव शिविर संत निरंकारी मिशन भवन मे रक्तदाताओं ने १८१ युनिट किया रक्तदान महिलाएं भी रक्तदान करने में नहीं रही पीछे वीओ बालाघाट जिले के दक्षिण समान्य वन मण्डल अन्तर्गत हट्टा रेंज में पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी आकाश राजपुत के खिलाफ मुरार थाना में पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी के द्वारा शादी का झांसा देकर बार बार दुष्कर्म किया गया और जान से मारने की धमकी दी.. मामले की जांच कर रही मुरार थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक सुमित्रा तिग्गा ने पीड़िता युवती की शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और मामले की विवेचना की जा रही है। बालाघाट। सुदर्शन क्रिया ने मेरी जिंदगी बदल दी। हैप्पीनेस योग शिविर में जीवन प्रबंधन तनावमुक्त रोग प्रतिरोधी प्रसन्नचित्त शांत मन से आज मैं स्वयं को खुशी शांति और मजबूत आत्मविश्वास महसुस कर रहा हॅु यह भाव आर्ट ऑफ लिविंग के समापन अवसर पर शिविर के दौरान योग ध्यान प्राणायाम आसन और सुदर्शन क्रिया का प्रशिक्षण ले चुके लगभग सभी साधकों ने व्यक्त किये। गौरतलब हो कि १८ से २३ अप्रेल तक श्री श्री सत्संग हाँल बूढ़ी में आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस योग शिविर का आयोजन किया गया था। जहां प्रातः ६.०० बजे से प्रातः ९:०० बजे तक मानसिक और शारीरिक स्वास्थता के सरल उपायो को शिविर के माध्यम से कराये गये योग ध्यान प्राणायाम आसन और सुदर्शन क्रिया के माध्यम से नवसाधकों ने सीखा। बालाघाट। बाबा गुरूवचनसिंह की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर २३ अप्रैल को संत निरंकारी मिशन भवन बालाघाट में १२ वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर प्रात: 9 बजे से दोपहर ३ बजे तक किया गया जिसमें बड़ी सं या में रक्तदाताओं ने पहुंचकर पीडि़त मानवता के सेवार्थ रक्तदान किया। इसमें महिलाएं भी रक्तदान करने में पीछे नहीं रही और करीब ४०-४५ महिलाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में करीब १८१ युनिट रक्तदान किया गया। . समाज को एकजुट कर सामाजिक उत्थान सहित विभिन्न मुद्दो को लेकर २३ अप्रैल को जिला लोधी समाज की आवश्यक बैठक भटेरा चौकी स्थित आस्था मंगल भवन में आयोजित हुई। जिसमें सामाजिक गतिविधियों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में पूर्व जिला लोधी महासभा युवा अध्यक्ष व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे ने बताया कि कहीं ना कहीं हमारे समाज में कई तरह के आयोजन होते रहते है लेकिन उसमें कुछ कमियां हमसे हो रही है जो हम अपने लोगों को एकत्रित नहीं कर पा रहे हैं। आज इस मंशा को लेकर यह बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ लोगों को बुलाया गया और उनसे दिशा निर्देश व सुझाव लिया जा रहा है कि समाज में कैसे आगे काम करें युवा कैसे समाज में आगे बढ़े महिलाएं कैसे आगे चलकर काम करे वरिष्ठ लोग समाज को कैसे मार्गदर्शित करे इन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।


खबरें और भी हैं