क्षेत्रीय
07-Oct-2019

1 भोपाल हादसे से सबक लेते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने तय किया है कि बड़ी मूर्तियों का विसर्जन समितियों के सदस्य नहीं करेंगे। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को समझते हुए प्रशासन ने तय किया है कि मूर्तियों को विसर्जन कुंड तक लाने के बाद श्रद्धालु मूर्ति की पूजा अर्चना कर सकते हैं लेकिन विसर्जन, प्रशिक्षित लोगों की टीम करेगी। इस कार्य के लिए क्रेन की भी मदद ली जाएगी। 2 शराब वो बुराई है जो न सिर्फ लोगों के घरों को उजाड़ती है बल्कि उसकी वजह से न जाने कितने लोग बेवक्त ही दुनियां से रुखसत हो जाते है।कुछ ऐसा ही सन्देश देते हुए हसनी हुसैनी वेलफेयर सोसायटी ने शहर की सड़कों पर मौन जुलूस निकाला।सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इस जुलूस में शामिल हुए और आम जनता हो शराब जैसी बुराई से दूर रहने का पैगाम दिया।अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत सोसायटी के लोग मुफ्ती ए आजम मध्यप्रदेश के साथ कलेक्टरेट पहुचे और ज्ञापन सौंपा।राज्यपाल और सूबे के मुखिया के नाम दिए गए इस ज्ञापन में सोसायटी ने मांग की है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद ए मिलादुल नबी के रोज हर साल शराब की बिक्री बन्द की जाए।क्योंकि नबी ने जहां दुनियां को इंसानियत का पैगाम दिया है वही शराब को सामाजिक बुराई बताते हुए उससे दूर रहने का संदेश दिया है।


खबरें और भी हैं