#जन्माष्टमी #नंदगांव #उज्जैन #कोरोनावायरस #अशोकगहलोत # बेंगलुरु #कांग्रेस #माजिदमेमन #राष्ट्रवादीकांग्रेसपार्टी #शिवसेना #संजयराउत #नीतीशकुमार देश के बड़े हिस्से में जन्माष्टमी का त्योहार कल मना लिया गया है। नंदगांव, वृंदावन, उज्जैन, काशी और जगन्नाथपुरी में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा चुका है लेकिन मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्रीकृष्ण बाल रूप में आज आधी रात को प्रकट होंगे। दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 3 लाख 94 हजार 79 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 32 लाख 83 हजार 665 मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 लाख 41 हजार 808 की मौत हो चुकी है। नेपाल ने भारत से लगी 20 सीमाएं खोलीं थीं, जिसे घटाकर अब 10 कर दिया गया है। उधर, संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध लगा दिया है। अयोध्या में पांच अगस्त को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन व शिलान्यास के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसकी जानकारी खुद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दी है। ट्रस्ट ने बुधवार को अकाउंट नंबर और अन्य जानकारियां साझा कर लोगों ने यथासंभव व यथाशक्ति दान करने की अपील की जिससे कि भव्य मंदिर का सपना साकार हो सके। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट किया कि जय श्री राम! प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर उनके भव्य और दिव्य मन्दिर के निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री द्वारा भूमिपूजन पश्चात प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे के विधायक बुधवार को जैसलमेर से जयपुर लौट आए हैं। सभी विधायकों को एयरपोर्ट से सीधे होटल फेयरमोंट ले जाया गया। 14 अगस्त को विधानसभा सत्र है। ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में भाग लेने के बाद ही विधायक अपने क्षेत्रों में जाएंगे। गहलोत खेमे के विधायक लगातार 31 दिनों से बाड़ेबंदी में हैं। प कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार देर रात हिंसा भड़क गई। फेसबुक पोस्ट को लेकर हुए बवाल में कांग्रेस विधायक का घर से लेकर थाने तक को आग के हवाले कर दिया गया। शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। दो थानों डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आस-पास कफ्र्यू भी लगाया गया है। डीजे होली पुलिस स्टेशन की सीमा में एक मंदिर आता है। इस हनुमान मंदिर को बचाने के लिए युवकों ने मंदिर के चारों तरफ घेरा बना लिया और मंदिर को हिंसा से बचा लिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता माजिद मेमन ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले पर कहा है कि वह अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे, जितना कि वह मरने के बाद हो गए हैं। मेमन ने मीडिया में अभिनेता की मौत पर उठाए जा रहे मुद्दों को लेकर सवाल खड़ा किया है। एनसीपी नेता ने ट्वीट कर कहा, सुशांत अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे जितना कि वह मौत के बाद हो गए। मीडिया में वह स्थान जिस पर आजकल वह काबिज हैं, हमारे पीएम या अमेरिका के राष्ट्रपति से कहीं अधिक है! बिहार के छपरा जिले में पुल तक पहुंचने वाली सड़क मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन से पहले ही टूट गई। हालांकि उद्घाटन से पहले आनन-फानन में मरम्मत कार्य पूरा किया गया और नीतीश कुमार ने बुधवार को गोपालगंज के बंगराघाट पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कर दिया। उद्घाटन सुबह 11:30 बजे होना था। इससे पहले ही मंगलवार रात करीब 12:30 पुल तक पहुंचने वाली सड़क बाढ़ के पानी में बह गई। करीब 50 मीटर सड़क टूट गई थी, जिसे आनन-फानन में ठीक किया गया और उद्घाटन से आधे घंटे पहले मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया गया। शिवसेना नेता संजय राउत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। राउत ने कहा है कि उन्हें जब लगेगा कि माफी मांगनी चाहिए, तो वह इस पर विचार करेंगे। बता दें कि, संजय राउत द्वारा सुशांत के पिता के के सिंह को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अभिनेता के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने कानूनी नोटिस भेजा है। संजय राउत ने कहा कि वह फिलहाल दिवंगत अभिनेता के परिवार से माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि जब माफी मांगनी होगी तो वह इस पर विचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ईमानदारी से कर चुकाने वालों के लिए पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान नामक एक मंच का शुभारंभ करेंगे। वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से होने वाले इस आयोजन में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आयकर विभाग के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न वाणिज्य मंडलों, व्यापार संघों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट संघों के साथ-साथ जाने-माने करदाता भी इस आयोजन में शामिल होंगे।