क्षेत्रीय
25-Nov-2019

नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम आंबा जदीद नर्मदा घाट पर कंप्यूटर बाबा ने संत समाज के साथ वृक्षारोपण किया, दो दिनों से नसरुल्लागंज के नर्मदा घाट आंबा पर डेरा डाले हुए हैं अपनी ही सरकार में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उन्होंने संत समाज के साथ आंबा घाट पर मोर्चा संभाल रखा है। पूर्व बीजेपी सरकार मैं भी पिछले 15 सालों तक रेत माफियाओं ने मां नर्मदा को लगातार छलनी करने का काम किया था। जैसे ही कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई उनके मंत्रियों का कहना था कि हम नर्मदा से एक तगारी रेत भी नहीं ले जाने देंगे, उसके बाद ही नर्मदा से अवैध परिवहन आज जोरों पर है। रेत माफिया प्रशासनिक अधिकारियों पर इस तरह हावी हो चुके हैं कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नही चूक रहे हैं। ऐसे में जब प्रशासनिक अधिकारी ही रेत माफियाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। तो क्या कंप्यूटर बाबा के साथ संत समाज इस प्रकार व्यापक पैमाने पर हो रहे अवैध उत्खनन को रोक में कितने कारगार होंगे या


खबरें और भी हैं