राष्ट्रीय
06-May-2023

सांस लेने का पैटर्न चेक करने के बहाने पेट-छाती को छुआ सांस लेने का पैटर्न चेक करने के बहाने पेट-छाती को छुआ भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक की अगुआई में दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना 14वें दिन भी जारी है। इसी बीच FIR की कुछ बातें सामने आई है जिसमें बृजभूषण के सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बताया गया है। दोनों पीड़ित महिला पहलवानों ने शिकायत में कहा कि बृजभूषण ने उन्हें सांस लेने के पैटर्न के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ। बृजभूषण सिंह ने उनकी सहमति के बिना जांघ कंधे पेट और छाती को टच किया। छेड़छाड़ के लिए बृजभूषण ने सांस के पैटर्न को चेक करने का बहाना बनाया। 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में रैली करेंगे मोदी कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कैंपेन के आखिरी समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरु में दो दिन का रोड शो शुरू हो चुका है। पहले दिन प्रधानमंत्री 26 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। ये करीब साढ़े चार घंटे में पूरा होगा। आज रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए। मुरैना गोलीकांड: रातभर पुलिस की निगरानी में रहे 6 शव MP के चंबल के मुरैना के लेपा गांव में शुक्रवार को हुए हत्याकांड ने सबको दहला दिया। यहां 10 साल पुराने विवाद के चलते एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई। परिजन ने शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। उनकी मांग थी कि उन्हें लाइसेंसी बंदूक दी जाए आरोपियों के घर तोड़े जाएं। काफी समझाइश के बाद भी परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। साढ़े सात बजे से जारी एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया जम्मू कश्मीर में राजैारी के कांडी इलाके में शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे से जारी एनकाउंटर में लश्कर का एक आतंकी मारा गया है। एक आतंकी घायल भी हुआ है। इसी एनकाउंटर के दौरान शुक्रवार को आतंकियों की तरफ से एक ब्लास्ट में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राजौरी पहुंचेंगे।


खबरें और भी हैं