1. मक्का खरीदी आंदोलन भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा जिला जबलपुर के सैकड़ों किसानों ने तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया, साथ ही तहसीलदार को मक्का की खरीदी एमएसपी पर हो एवं धान खरीदी बिजली एवं खाद की आपूर्ति सतत जारी रहे इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपाद्य ज्ञापन में तहसील अध्यक्ष धनंजय पटेल जिला अध्यक्ष मोहन तिवारी जिला उपाध्यक्ष दामोदर पटेल, गजेंद्र सिंह ,धीरज पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओम नारायण पचौरी, मुकुल पचौरी, हेमंत पचौरी, मुकेश पचौरी, तहसील मंत्री वीरेंद्र साहू,यश ,शैलेंद्र पटेल, अर्पित साहू, शरद, मनीष साहू, संदीप शुक्ला, संदेश शुक्ला सीताराम सेन आदि किसान उपस्थित रहे 2 बेलवाग थाना अंतर्गत कंजर मोहल्ला के रहने वाले दो परिवारों में आपसी विवाद के चलते एक महिला को चोट आई महिला ने थाने में रिपोर्ट लिखाने के बाद मीडिया को जानकारी दी कि उसकी पड़ोसन द्वारा शराब का अवैध व्यापार किया जाता है जब भी पुलिस उनके घर में लीड डालती है तो वह मोहल्ले के लोगों पर शक करती है इसी शक के आधार पर वे लगातार गाली गुप्तार करके उन्हें परेशान करते हुए आज घर में घुसकर मारपीट कर दी जिसकी शिकायत महिला द्वारा बेलबाग थाने में दर्ज कराई गई है। दोनों परिवारों की महिलाएं जब थाने पहुँची तो उन्हें देखने थाने में भीड़ जमा हो गई। एक महिला लहूलुहान अवस्था में आई थी। 3 बड़ी ओमती हुसैन चौक नया मोहल्ला में बज्मे गुलसने मदीना कमेटी के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मोके पर हर साल 5 दिवसीय प्रोग्राम आयोजित किया जाता है.. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंस के साथ तीन दिवसीय प्रोग्राम आयोजित किया गया.. जहाँ पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद साहब को शान में.. नात ख्वानी और तकरीर का प्रोग्राम.. आयोजित किया गया ..जहा आयोजकों ने लोगो को नातिया तकरीर घर से ही सुनने का आगह किया वहीं प्रोग्राम के आयोजकों ने बताया मोहम्मद साहब ने हमेशा भाईचारा शांति का पैगाम दिया 4 खबर जबलपुर से जहाँ मुस्लिम समुदाय के आगामी त्यौहार ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरो सोरो से मुस्लिम समाज द्वारा की जा रही है। जहाँ कोरोना सक्रमण के चलते शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्यौहार को मनाया जा रहा है। 30 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी पूरे देश मे मनाया जाएगा। साथ मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन हुआ।इस बैठक में ईद ए मिलादुल नबी के अवसर पर जहां कई कार्यक्रमों की अनुमति दी गई,वही कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किए गए। 5 शहर के मार्बल सिटी अस्पताल में एक मौत को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। हंगामा करने वालों में शिवसेना के कार्यकर्ता शामिल थे। दरअसल एक शिवसेना नेता के चाचा की मौत हो गई थी। इस मामले में शिवसेना ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन उनकी मौत के लिये जिम्मेदार है। नेता के चाचा की मौत की खबर पाकर शिवसैनिक मार्बल सिटी अस्पताल परिसर में जमा हो गये। देखते ही देखते शिव सैनिक विरोध प्रदर्शन करने लगे। और अस्पताल के सामने पुतला भी जलाया। इस भारी पुलिस बल अस्पतला पहुँच गया। शिव सैनिकों ने अस्पताल को बंद करने की मांग की है। 6 रेलवे ट्रैक का विस्तार इन दिनों फिर तेजी से हो रहा है। जबलपुर रेल मंडल में भी दूसरी और तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम कोरोना काल के बाद रफ्तार पकडने लगा है। मंडल की सीमा में आने वाले सतना से रीवा के बीच दूसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है। 50 किमी लंबी इस रेल लाइन पर रेलवे को 60 रेल ब्रिज बनाने हैं। मंडल की अन्य रेल लाइन की तुलना में यहां सबसे ज्यादा रेल ब्रिज बनाए जा रहे हैं। यह जिम्मेदारी पश्चिम मध्य रेलवे के निर्माण विभाग को दी गई है। 7 वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुआ की मौजूदगी अब नहीं है। कॉलेज कैंपस में लगे ट्रैप कैमरों में इस वन्यजीव की तस्वीरें नहीं आईं और पिंजरा भी खाली है। शायद यह वन्यजीव जहां से आया था, वहां लौट गया है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग का रेस्क्यू अमला व कर्मचारी वेटरनरी कॉलेज, आर्मी कैंपस और आस-पास के क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं। यह कहना है वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का जबकि विगत रात वेटरनरी कॉलेज कैंपस की स्माल एनिमल रिसर्च लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ की तस्वीरें आईं थीं। तभी वेटरनरी कॉलेज प्रबंधन ने वन विभाग को खबर देकर बुलाया और वीडियो फुटेज भी दिखाईं। इसके बाद वन विभाग को क्षेत्र का मुआयना करने पर तेंदुआ के पदचिह्न मिले। तब वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लेकर हिंसक वन्यजीव को पकडने का निर्णय लिया। वजूद इसके वेटरनरी कॉलेज कैंपस का तेंदुआ खोजने में वन अमला नाकाम रहा। वन विभाग को उम्मीद रही कि वन्यजीव एक-दो दिन के अंतर में वेटरनरी कॉलेज कैंपस में कोई हरकत करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ 8 मौसम विभाग के मुताबिक इस बार दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से लेकर पूरी जनवरी ठंड पड़ेगी। पिछले साल की तुलना में इस बार 15 दिन अधिक ठंड रहेगी। जबलपुर समेत महाकौशल में 15 नवम्बर के लगभग ठंड की एंट्री होगी। इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई 28 अक्टूबर को हुई है। इससे पहले वर्ष 2016 में इतना लेट हुआ था। 28 सितम्बर को राजस्थान से इसकी शुरूआत हुई थी और पूरे एक महीने लगे। ऐसा 30 वर्ष पहले 1975 में हुआ था। 9 जबलपुर में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम द्वारा बड़े बड़े दावे किए जाते है लेकिन हकीकत आमजन से छिपी नहीं है, शहर के 79 वार्डो की सफाई में होने वाला खर्च 25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, इसके बाद भी हालात बद से बद्तर ही नजर आते है. खासबात तो यह है कि शहर की सफाई के लिए तीन हजार से ज्यादा सफाई कर्मी लगाए गए हैं इसके बाद भी घरों से कचरा नहीं उठ पाता है, जिसका नतीजा यह है कि कचने से बिजली बनाने वाला प्लांट भी बंद पड़ा है. सफाई का खर्च 25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया लेकिन आज भी शहर की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है, हालात दिन दिनों और बिगड़ते ही जा रहे है. 13. कोरोना महामारी के चलते जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती किये गये 50 के करीब कर्मचारी को निकाल दिया गया है। एक झटके मे इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। हालांकि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है बल्कि सर्दी मे उसके और ज्यादा फैलने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आपदा प्रबंधन के तहत कई स्वास्थ्य कर्मी अस्थाई रूप से विभिन्न अस्पताल मे रखे गये थे। इनमे मेडिकल आफीसर, आयुष डॉक्टर, नर्स, लैब असिस्टेंट एवं फार्मासिस्ट एव सपोर्टिंग स्टाफ शामिल है। यहां 50 के लगभग कर्मचारी मार्च अपै्रल में कोरोना से लडने के लिए रखे गये। इन्हे 25 हजार, 20 हजार, 15 हजार एवं सात हजार रुपये महीना दिया जा रहा था। इनसे 24 घंटे काम लिया गया। विक्टोरिया के कोविड वार्ड को ये लोग अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे थे। अब जब इनकी भविष्य में और जरूरत पड़ सकती है तो इन्हें एनएचएम डायरेक्टर के आदेश पर नौकरी से निकाल दिया गया है। 14 जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मदद की गुहार लेकर मझौली तहसील से आये पीडि़त परिवार ने एएसपी को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह और उसका परिवार मझौली में रहकर खेती करते है ..,,वही गांव के दबंग व आपराधिक प्रवत्ति के रोहित यादव ,कंचन यादव ने उसके भाई इंद्रपाल सिंह के ऊपर प्राणघातक हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.. जहा उनका भाई जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है..,वही पुलिस ने आरोपियों के ऊपर 307 धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया था आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार है.. 15 कोरोना से स्वस्थ होने पर 28 अक्टूबर को 54 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 538 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 29 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 54 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 797 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.89 प्रतिशत हो गया है ।