थूक लगाकर कटे महिला के बाल मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट Jawed Habib ने थूक डालकर काटे महिला के बाल......फिर दिया जवाब मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के बालों में थूक लगाकर काटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांग ली है. जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं. दरअसल वीडियो में जावेद हबीब बाल काटते हुए पानी का इस्तेमाल न कर अपने थूक का इस्तेमाल करते हैं. वह यह नहीं रुकते और कहते हैं कि इस थूक में जान है. स्वरा भास्कर कोरोना संक्रमित बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी स्वरा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, "हेलो कोविड। अभी मुझे अपनी RT-PCR रिपोर्ट मिली। मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। निर्देशक पीटर बोगदानोविच का निधन ऑस्कर नॉमिनेटेड लेखक-निर्देशक पीटर बोगदानोविच का निधन हो गया है। वह 82 वर्ष के थे। पीटर का गुरुवार आधी रात को लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर पर निधन हो गया। उनकी बेटी एंटोनिया बोगदानोविच ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी है।