भाजपा सरकार द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है भाजपा की इस विकास यात्रा पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश 25 गुना कर्ज में डूब चुका है युवाओं को रोजगार नहीं है शहर से लेकर ग्राम तक सड़कों की दुर्दशा बनी हुई है जिले के केला किसान और पावरलूम से जुड़े कपडा उद्योग के लिए भाजपा सरकार ने कुछ भी नहीं किया कमलनाथ की 18 महीने की सरकार में पावर लूम उद्योग से जुड़ी योजना को लागू किया गया था लेकिन भाजपा सरकार ने उस पर काम नहीं किया किसान और यहां का कपड़ा उद्योग से जुड़ा मजदूर परेशान है शहर की एक मात्र ताप्ती मिल महीनों से बंद है जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है बेहोशी का डॉक्टर नहीं होने से महीनों से यहां ऑपरेशन बंद है क्या यही भाजपा का विकास है भाजपा सरकार ने शिवीरों के माध्यम से लाखों खर्च कर गरीबों के 8000 से अधिक आवेदन विभिन्न योजनाओं के लिए लिये लेकिन चंद लोगों को भी किसी योजना का लाभ नहीं मिला क्या यही विकास है भाजपा विकास की बात करती है लेकिन विकास कोसों दूर है भाजपा को विकास यात्रा नहीं विनाश यात्रा निकालनी चाहिए उसके 20 साल का कार्यकाल बंटाधार कार्यकाल है