भारतीयों के लिए ब्लैक मनी का अड्डा बन चुके स्विस बैंक ने भारत सरकार को नई लिस्ट सौंपी है. इस लिस्ट में भारत के उन नागरिकों और संस्थाओं की जानकारी होगी, जिनका अकाउंट स्विस बैंक में है. इन जानकारी से टैक्स अधिकारियों को यह पता करने में मदद मिलेगी कि क्या टैक्सपेयर्स ने रिटर्न में अपने वित्तीय खातों के बारे में सही जानकारी दी है. इस तरह का अगला आदान-प्रदान सितंबर 2021 में होगा. नए साल से ई-इनवॉइस प्रणाली में बदलाव होने जा रहा है। अब 1 जनवरी, 2021 से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए बिजनेस-टू-बिजनेस लेनदेन पर ई-इनवॉइस जरूरी हो जाएगा। वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने कहा, ई-इनवॉइसिंग प्रणाली वर्तमान में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए सिस्टम से चल रहे छोटे कारोबारियों और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले कारोबारियों के लिए लाभकारी होगी। इसके अलावा, 1 अप्रैल, 2021 से सभी करदाताओं के लिए बिजनेस-टू-बिजनेस लेनदेन पर ई-इनवॉइस जरूरी होगा। जीएसटी कानून के तहत ऐसे लेनदेन के लिए 1 अक्तूबर से 500 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए ई-इनवॉइस जरूरी किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार तीसरे दिन डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं पेट्रोल की कीमत में पिछले 17 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर स्थिर रहा वहीं डीजल के दामों में भी कोई बदलाव देखने नहीं मिला। स्विट्जरलैंड ने दूसरी बार भारत को स्विस बैंक के भारतीय खाताधारकों का ब्योरा सौंपा। भारतीय नागरिकों और संस्थानों के फाइनेंशियल अकाउंट्स का यह ब्योरा स्विट्जरलैंड के साथ किए गए ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इंफोर्मेशन (एईओआई) पैक्ट के तहत मिला है। भारत उन 86 देशों में शामिल है, जिनके साथ स्विट्जरलैंड के फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफटीए) ने इस साल एईओआई पर ग्लोबल स्टैंडर्ड्स फ्रेमवर्क के तहत फाइनेंशियल अकाउंट्स का ब्योरा साझा किया है। सरकार अगले सप्ताह सॉवरेन गोल्ड बांड का सब्सक्रिप्शन ऑफर ला रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि गोल्ड बांड का इश्यू प्राइस 5,051 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2020-21 सीरीज-7 का सब्सक्रिप्शन ऑफर सोमवार 12 अक्टूबर को खुलेगा और शुक्रवार 16 अक्टूबर को बंद होगा। बयान के मुताबिक आरबीआई की सलाह पर सरकार ने ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल भुगतान करने वाले निवेशकों को गोल्ड बांड पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। वेदांता लिमिटेड शेयर बाजार से अपने शेयरों को डिलिस्ट करने जा रही है। आज यानी शुक्रवार को प्रक्रिया का आखिरी दिन है। लेकिन अल्युमिनियम सहित अन्य सेक्टर्स में कारोबार करनेवाली कंपनी वेदांता के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल होती जा रही है। क्योंकि 125.2 करोड़ शेयरों की टेंडरिंग मिली है। इसके लिए कंपनी को कुल 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान करना होगा। जो फिलहाल संभव होता नहीं दिख रहा है। कंपनी ने डिलिस्टिंग का फैसला ज्यादा कर्ज और ब्याज के बोझ के कारण लिया है। गूगल अपने वॉयस असिस्टेंट सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए रोज नए-नए इनोवेशन कर रही है। कंपनी ने अब अपने वॉयस असिस्टेंट सिस्टम को एंड्रॉयड ऐप्स के साथ जोड़ दिया है। यानी अब सिर्फ बोलने भर से ऐप्स से काम करना शुरू कर देंगे। कंपनी ने कहा कि अब आप श्हे गूगलश् बोलकर न सिर्फ ऐप्स खोल पाएंगे बल्कि उनसे काम भी करवा सकेंगे। गूगल ने यह फीचर प्ले-स्टोर पर मौजूद लगभग 30 टॉप ऐप्स में जोड़ा है, जो विश्व स्तर पर अंग्रेजी में उपलब्ध हैं, और जल्द ही कंपनी इस फीचर को अन्य ऐप्स में जोड़ने की योजना बना रही है। कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही अर्थव्यवस्था में सुविधाजनक स्तर पर नकदी बनाए रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को आपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओ) के तहत 20,000 करोड़ रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद बिक्री करने की घोषणा की। ओएमओ अगले सप्ताह संचालित किया जाएगा, हालांकि इसके लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई सुविधाजनक स्तर पर नकदी बनाए रखेगा और आउटराइट और स्पेशल ओपन मार्केटट ऑपरेशंस के रूप में मार्केट ऑपरेशंस को संचालित करेगा। इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आईबीएम) कॉरपोरेशन का दो अलग-अलग पब्लिक कंपनियों में बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ज्यादा मार्जिन वाले क्लाउड कंप्यूटिंग कारोबार के लिए यह बंटवारा होने जा रहा है। आईबीएम 2021 के अंत तक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस यूनिट को नए नाम के साथ अलग कंपनी के रूप में लिस्ट करेगी। नई यूनिट ग्लोबल टेक्नोलॉजी सर्विस डिविजन का हिस्सा होगी। इसके पास 4600 क्लाइंट और 60 बिलियन डॉलर का ऑर्डर बैकलॉग होगा।