क्षेत्रीय
मंडीदीप थाना क्षेत्र में कई इलाकों में नए ठेकेदार के गुर्गे खुलेआम अबैध शराब बेच रहे हैं नए शराब ठेकेदार के गुर्गो को अबबारी विभाग प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। नगर में जगह-जगह शराब के काउंटर पर अबैध शराब की खरीद फरोख्त हो रही है वार्ड नंबर 5 काछी मोहल्ला सहित दर्जनों जगह नवीन शराब ठेकेदार के गुर्गे छोटी छोटी दुकानों में अबैध शराब बैच रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर दर्जनों अबैध शराब की दुकानें नगर में चलने लगी अगर समय रहते अबकारी विभाग स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में नहीं आया तो गली मोहल्लों में जगह-जगह बिकने लगेगी। अबैध शराब और नगर में रहने वाले हजारों परिवार बर्बाद हो जाएंगे।