राष्ट्रीय
31-Dec-2022

हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर के घर चला बुलडोजर अनंतनाग में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया. प्रशासन ने अनंतनाग (Anantnag) के पहलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर आमिर खान (Amir Khan) के घर पर बुलडोजर चला दिया. यह घर सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था. इससे पहले पुलवामा के राजपोरा इलाके में हजान बाला के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आशिक अहमद नेंगरू उर्फ ​​अमजीद भाई के घर को भी ध्वस्त कर दिया गया था. इस आतंकी ने भी ‘सरकारी जमीन पर अतिक्रमण’ करके घर बनाया था नए साल के स्वागत के लिए सैलानी तैयार 2022 का आज आखिरी दिन है. रात 12 बजे से नए साल की शुरुआत होगी. नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक हिल स्टेशनों पर पहुंचे हैं शिमला के एएसपी ने पर्यटकों से नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है. सड़क किनारे हंगामा करते या शराब पीते पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शिमला रिज पर पेट्रोलिंग वैन के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.शोगी बैरियर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. कोरोना केस में मामूली कमी दुनियाभर में कोरोना महामारी से जंग अभी जारी है. चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद भारत सरकार काफी सक्रियता के साथ काम कर रही है. इस बीच पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना के 200 से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) के ये केस 30 दिसंबर को दर्ज मामलों की तुलना में कुछ कम हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 226 नए केस सामने आए हैं. सीमा विवाद पर बोले संजय राउत महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने नया बयान दिया है. राउत ने कहा ‘‘हम कर्नाटक में बेलगावी और आसपास के मराठी भाषी क्षेत्रों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की मांग इसलिए करते हैं क्योंकि मराठी लोगों उनकी भाषा और उनकी संस्कृति के साथ भेदभाव किया जाता है.’’ राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा ‘‘यदि कर्नाटक सरकार और स्थानीय संगठन नाइंसाफी रोक देते हैं तो हम अपनी मांग वापस ले लेंगे.’’ ऋषभ पंत की तबीयत अब स्थिर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते दिन हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. डीडीसीए (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है. जरूरत पड़ने पर उन्हें दिल्ली में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी के लिए उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट कराया जा सकता है.


खबरें और भी हैं