मनोरंजन
10-Mar-2022

कैटरीना का दूसरे एक्टर के साथ रोमांस, विक्की कौशल से बोले-भाई देख क्या हो रहा है? कैटरीना का दूसरे एक्टर के साथ रोमांस बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों एक विज्ञापन की वजह से चर्चा में हैं. इस विज्ञापन में वह एक्टर धैर्य कारवा के साथ नज़र आ रही हैं. कैटरीना ने इसका एक वीडियो अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है. वीडियो में कैटरीना की धैर्य के साथ काफी बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर उनके फैन्स भी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने इस वीडियो को विक्की कौशल को टैग करके कहा, भाई देख क्या हो रहा है ये. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत ही गॉर्जियस. एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में बहुत अच्छे दिख रहे हैं. gaurtalab hai कि कैटरीना के साथ एड में दिखे धैर्य ने विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से डेब्यू किया था. मौत के 2 साल बाद रिलीज होगी शर्माजी नमकीन दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन 31 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हितेष भाटिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग 2 साल पहले एक्टर की मौत से पहले ही लगभग पूरी हो चुकी थी, जिसमें ऋषि कपूर के साथ जूही चावला और सतीश कौशिक जैसे कई एक्टर्स अहम किरदारों में हैं। अफसोस की आखिरी फिल्म रिलीज होने से पहले ही ऋषि इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं। ऋषि कपूर से पहले भी कई एक्टर्स ऐसे थे जिनकी आखिरी फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुईं। पालक को लोगों ने कह दिया कुपोषित टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले दो दशक से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. उन्होंने हाल ही में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा है. पलक अपने लुक्स के चलते काफी तारीफें बटोरती हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वजन के चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर पलक की ट्रोलिंग हो रही है और लोग उन्हें कुपोषित करार दे रहे हैं. हाल ही में पलक की मां श्वेता ने इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, अभी भी लोग बोलते हैं, ये कितनी सुकड़ी है लेकिन मैं उसे कुछ नहीं कहती. आप जैसे हैं, प्रिटी हैं. आप स्वस्थ हैं, आप दौड़ सकते हैं, आपकी हेल्थ अच्छी है तो कोई दिक्कत नहीं है. पलक भी अगर हेल्दी है, अच्छी है तो मुझे नहीं परवाह है कि उसकी बॉडी कैसी है.


खबरें और भी हैं