राष्ट्रीय
28-May-2020

1 बुधवार को सारे देश में 6026 नए संक्रमित मिले और कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 53 हजार 531 हो गई. इनमें से 4,466 की मौत हो चुकी है और 66,756 ठीक हो चुके हैं. 50,000 मरीज बीते 9 दिन में बढ़े हैं. 2 भारत में पहले हर 100 टेस्ट में 3 कोरोना मरीज मिल रहे थे अब 6 मिलने लगे हैं. बुधवार को देश में पहली बार 1 दिन में 1.16 लाख कोरोना टेस्ट हुए. 3 महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में मरीज मिलने की संख्या बढ़ रही है. बाकी राज्यों में घट रही है. महाराष्ट्र में प्रत्येक 100 टेस्ट में से 13 मरीज मिलने लगे हैं. 4 आबादी के अनुपात में दिल्ली में सर्वाधिक 1.10ः टेस्ट करवाए गए हैं. जबकि बिहार में सबसे कम 0.06ः हुए हैं. यूपी भी फिसड्डी है. 5 प्रवासियों की वापसी के साथ संक्रमण बढ़ रहा है. कर्नाटक में बुधवार को जो 122 नए संक्रमित मिले उनमें से 108 महाराष्ट्र से लौटे थे. 6 इंडिया मूविंग के लेखक और आईआईएम के प्रोफेसर चिन्मय तुंबे ने कहा है कि लॉक डाउन से पहले ही मजदूरों को घर भेजना चाहिए था, अब वे देर से लौटेंगे. 7 मुजफ्फरनगर में भूख से तड़प रहे बेटे के लिए मजदूर मकसूद आलम दूध लेने गए तब तक बेटा तड़पकर मृत्यु के मुंह में समा गया. 8 एक अन्य घटना में मुजफ्फरपुर में ही डेढ़ साल के मासूम रहमत की मां ने गर्मी से तड़प कर दम तोड़ दिया और रहमत उसके कफन को आंचल समझकर खेलता रहा. 9 सारी दुनिया में कोरोनावायरस से पीड़ित होने वालों की संख्या बढ़कर 57.41 लाख हो गई है. इनमें से 3 लाख 54 हजार 762 की मौत हो चुकी है. 24.70 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.9 10 मैक्सिमो में पहली बार एक ही दिन में 500 से ज्यादा मौत कोरोनावायरस के कारण हुई. यहां पर स्वास्थ्य अधिकारी अच्छी पीपीई किट मांग रहे हैं.


खबरें और भी हैं