खेल
24-Feb-2020

1 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में चार बार के चौंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली भारतीय टीम सोमवार को दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी. भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से होना है. यह मैच शाम 4.30 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा 2 मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत से पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. उसने वेलिंगटन में खेले गए इस मैच में भारत को सोमवार को 10 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है. 3 सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे की चोट से उबर चुके हैं और मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में दौरे से बाहर हो गए थे. धवन ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करके फिट होने के संकेत दिए. धवन ने फोटो के साथ जो कैप्शन लिखा, उसकी चर्चा हो रही है. उन्होंने गेंदबाजों को श्गब्बरश् की स्टाइल में चेतावनी दी है. 4 पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अब अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेज़ल कीच के साथ एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। असम के ड्रीम हाउस प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही इस वेब सीरीज में युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह भी अदाकारी करते हुए दिखेंगे


खबरें और भी हैं