1 सांसद नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के वृहद स्वरूप एवं यूनिवर्सिटी खोले जाने से अब हमारा जिला मेडिकल एवं शिक्षा का हब तो बन ही रहा है परंतु उनका एक सपना और यह भी है कि विभिन्न दर्शनीय प्राकृतिक व धार्मिक स्थलों की भव्यता के कारण अब छिंदवाड़ा एक टूरिज्म हब भी बने। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश सहित देश में पातालकोट की अलग पहचान है। माचागोरा डेम में वाटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं है, हमारे धार्मिक स्थल हिंगलाज मंदिर, सिमरिया, जाम सांवरी सहित अन्य स्थलों पर भी अटूट आस्था है। पेंच टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जैसे वनांचल सैलानियों को आकर्षित करते है। कुछ और सुविधाओं के बढने व स्थलों के उन्नयन से हम अपने छिंदवाड़ा को टूरिज्म हब बना सकेंगे। 2 जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 तक पहुंच चुका है जिसमें 53 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, दो की मौत के बाद अब भी15 मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में27 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा पूर्व में घोषित 26 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है । और अभी भी 375 सेम्पल की जांच लंबित है । 3 नगर निगम ने गुरूवार को मुर्गी बाजार से सड़क को मुक्ति दिलाई, दलबल के साथ पहुंचे राजस्व विभाग के अमले ने दुकाने हटवाने का काम किया साथ ही सभी को हिदायत दी गई की यदि वे निर्धारित क्षेत्र से बाहर दुकान लगाते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताते कि मुर्गी बाजार से त्यौहारों और रविवार के दिन हालात यह बनते है कि आजाद चैक मार्ग पर पल- पल में जाम लगता है। इसके अलावा टीम ने इतवारी बाजार के गल्ला मार्केट पहुंच वहां भी दुकानदारों द्वारा विक्रय के लिए रखी गई सामाग्री को दुकान के अंदर कराया। 4 स्कूल अभी खुले नहीं है परंतु बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं। जिनके द्वारा न तो सोसल डिस्टेंसिग की जा रही है और न ही मास्क पहना जा रहा है। दरअसल जन शिक्षा केन्द्रों के द्वारा वितरित की जाने वाली पाठयपुस्तक सामग्री स्कूल से दी जाने लगी। जबकि पाठयपुस्तक सामग्री यातो बच्चों के घर जाकर दी जानी थी या फिर उनके अभिभावकों को बुलाकर दिया जाता लेकिन जिले के कई विकासखंडों में गुरूवार को स्कूलों में बच्चों को बुलाया गया। जिसमें कोरोना काल का भी ध्यान नहीं रखा गया। विकासखंड छिंदवाड़ा अंतर्गत सोनाखार ग्राम अतरवाड़ा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पहुंची छात्राओं के संबंध में जब जानकारी ली गई तो बीईओ आईएम भीमनवार ने बताया कि स्कूल पढ़ाई के लिए नहीं वरन किताबें लेने के लिए पहुंच रहे हैं और 9 के ऊपर के विद्यार्थी स्कूल पहुंच सकते 5 तहसील परासिया के ग्राम चांदामेटा में खनिज राजस्व और विभाग की संयुक्त कार्यवाही में खनिज गिट्टी का बगैर अभिवहन पारपत्र के परिवहन करते हुए एक डंपर एमपी 28 जी 2865 को जब्त किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओम् प्रकाश सनोडिया व खनि अधिकारी मनीष पालेवार के निर्देश पर खनिज निरीक्षक, विवेकानंद यादव औरनायब तहसीलदार साधना कुजूरहल्का पटवारी देवेन्द्र साहू ने कॉरवाई की। संयुक्त दल ने जाटा छापर,पिंडरई पलटवार के भगवान घाट के संलग्न नदी घाटियों का निरीक्षण किया । 6 मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं जिले के सांसद नकुलनाथ की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने कांग्रेस संगठन मे महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस सहित ब्लाक एवं नगर कांग्रेस के पदों पर संगठन के सक्रिय व उर्जावान कार्यकर्ताओ को नई जिम्मेदारी सौपे जाने की घोषणा की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने बताया कि लंबे समय से जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सतवंत कौर की जगह अब किरण चैधरी को जिला महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन मे अन्य पदो पर नियुक्तियों की जानकारी देते हुये तिवारी ने बताया कि सौरभ ठाकुर को नगर निगम में सांसद प्रतिनिधी तथा प्रबल सक्सेना को नगर कांग्रेस कमेटी छिंदवाडा का महामंत्री बनाया गया है। वहीं युकां मे 3 कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है। उमेष चैहान, विक्रम आहाके, विवेक मालवी को युवा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। तथा विक्रम साहू को युवा कांग्रेस छिंदवाडा शहर का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। 7 रेलवे जोनल सलाहकार समिति सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने 3 महीने से बन्द रेल परिचालन के कारण रेलवे कुलियों और सफाई कर्मचारियों की माली हालत के विषय पर राज्यपाल अनुसुइया उईके से चर्चा करके उनके सहयोग से तीसरी वार राशन किट का वितरण किया, इस दौरान समाजसेवी रत्नाकर अवारे ,शैलेन्द्र बघेल, संतोष पटेल, परमाल रघुवंशी, संतोष श्रीवास, अजीत कुमार ,आशीष अल्ढक , राजेश कोस्टा , एच पी गुप्ता , राज किशोर तिवारी , अजय पटेल एवं संतोष यादव मौजूद थे। 8 जुन्नारदेव में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने एवं मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में 100 दिन पूरे होने के अवसर पर उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय रुप से कार्य करने की हिदायत दी ।वही गुटों में ना बटने की समझाइश दी। एक झंडे के तले सभी भाजपा कार्यकर्ता रहेंगे । इस अवसर पर परस राम चैरसिया मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन राजेश श्रीवास्तव तरूण जैन शिवकुमार राय शशीकांत ,संजय जैन नपा पार्षद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। 9 जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश ने साप्ताहिक वीसी में अधिक्कारियो को बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत 7 हजार 485 कार्य पूर्ण हो चुके है । पूर्ण कार्यों से 49 लाख 13 हजार 133 मानव दिवस रोजगार सृजित हुए है । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों और ग्राम के अन्य श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 38 हजार 83 कार्य स्वीकृत किये गये है जिसमें से 7 हजार 485 कार्य पूर्ण हो चुके है और 30 हजार 595 कार्य प्रगति पर है। इन कार्यों में 2 लाख 36 हजार 318 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराकर 49 लाख 13 हजार 133 मानव दिवस रोजगार सृजित किया गया है। 10 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में जिले में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है तथा सर्वे दल घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे करने के साथ उनकी जांच और उपचार भी कर रहे हैं। सर्वे दल द्वारा अभियान के नौवे दिन 9 जुलाई तक जिले के 3 लाख 97 हजार 493 घरों के 19 लाख 99 हजार 175 व्यक्तियों का सर्वे किया गया । 11 दो दिन पहले रेत के अवैध परिवहन के मामले में पकड़े गए एक डंपर चालक की जमानत यचिका खारिज कर दी गई है। थाना सौंसर में रोहना खदान से पकड़े गए एक डंपर चालक राकेश पिता रविशंकर राय उम्र ४०वर्ष की जमानत आवेदन सौंसर में न्यायालय प्रथम श्रेणी यायिक मजिस्ट्रेट पुष्पराज सिंह उईके के समक्ष पेश हुआ जिसका विरोध सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी धर्मेश शर्मा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से विविध तर्कों के माध्यम से किया गया। अभियोजन तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय ने जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। प्रकरण विगत 6 जुलाई का है जिसमें कलेक्टर के आदेश पर सौंसर एसडीएम एवं तहसील सौंसर के नेतृत्व में खनिज एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा ग्राम रोहना में रेत खदान का औचक निरीक्षण करते हुए एक पोकलेन मशीन टाटा हिटाची, १४ खाली डंपर एवं एक रेत से भरा हुआ डंपर क्रमांक एमपी 28एच 2244को जब्त किया गया। जिसका चालक आरोपी राकेश राय है। बता दें कि 30जून की मध्य रात्रि से १ अक्टूबर तक पूरी तरह रेत का खनन प्रतिबंधित है । 12 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु समाज सेवियों द्वारा श्रद्धा पूर्वक कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचना है तो हमे स्वयं की सुरक्षा अपने आप से ही करना होगा, यह किसी के द्वारा नही रोक जा सकता है इस हेतु आयुष विभाग के अधिकारी किशोर बागडोले के मार्गदर्शन में कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति द्वारा जीवन अमृत योजना का प्रचार प्रसार स्थानीय वार्ड नं 1 डॉ राधाकृष्णा वार्ड परतला के निवासरत लोगो के घर घर जाकर किया जा रहा है। वही कार्यकर्ताओ द्वारा जरूरतमंदो को निःशुल्क आयुष विभाग का त्रिकटु चूर्ण वितरित किया गया।विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर श्यामल राव ने लोगों से कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता का सही होना आवश्यक है जिसके लिए आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग सबसे सही तरीका है इस हेतु त्रिकटु चूर्ण किसी भी प्रकार के संक्रमण को रोकने के लिए काफी लाभदायक है। 13 बिछुआ पुलिस ने डोंगरगांव स्थित एक खेत में गांजा कीखेती करने वाले आरोपी को धर दबोचा बिछुआ थाना प्रभारी राजेश पटेल से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगरगांव से आरोपी को बुद्धिलाल पिता बालकराम भलावी उम्र उम्र 56 वर्ष को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से 9 किलो 300 ग्राम गंजा भी जप्ती किया है। जिसकी कीमत 15 हजार रूपये है। आरोपी बुद्धिलाल पर पुलिस ने धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द किया है। ब्रेक 14 ग्राम पंचायत अकियां में 10 एकड़ शासकीय भूमि जो बंजर पड़ी हुई है। उक्त भूमि पर अब भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि पड़ गई है। ग्राम के ही मुकेश पिता बसकू उईके दबंगई करते हुए इस भूमि पर नजर जमा कर यहां लगे वृक्षों को जेसीबी के मदद से उखाड़ कर अपना अधिकार जता रहा है। ग्राम के लोगों ने उसे कई बार समझाया लेकिन वह नही माना ओर उक्त 10 एकड़ से अधिक भूमि कब्जा कर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया गया है ग्राम वासियों ने आज स्थानीय एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उक्त मामले में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग करते हुए बताया कि गांव के मवेशी यहां विचरण करने जाते है ओर ग्रामवासी इस स्थान पर लगी लकड़ियां बीनकर अपनी जीविका चला रहे हैं लेकिन यहां कब्जा होने से लोग का आवागमन बंद किया जा चुका है जिसके कारण भारी परेशानी ग्रामवासी को उठानी पड़ रही है। 15 संचालक लोक अभियोजन म प्र पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा क्लीन एंड ग्रीन अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम का अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तारतम्य में आज दिनांक को जिलाअभियोजन कार्यालय छिंदवाडा के उपसंचालक जी के हालदार, जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक एवं अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार उईके तथा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अभयदीप सिंह ठाकुर, संजयशंकर पाल, वंदना यादव, परितोष देवनाथ एवं रतन धुर्वे तथा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अनीप कुमार निगम आदि के द्वारा वन विस्तार इकाई छिंदवाडा में क्लीन एंड ग्रीन अभियान के अंतर्गत फलदार एवं छायादार 50 पौधो का वृक्षारोपण किया गया। 16 सांसद नकुल नाथ से मध्य प्रदेश पेरेंट्स एसोसिएशन की प्रतिनिधिमंडल ने राजेश जैन जिलाध्यक्ष मनीष जैन जिला सचिव रोहित मालवीय मीडिया प्रभारी योगेश सांवले, अजय साहू , दीपा सांवले, विजय इंगोले, जय शर्मा के नेतृत्व में जाकर भेंट की और प्राइवेट स्कूल की चल रही मनमानी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करने का और सहयोग करने का अनुरोध किया जिस पर सांसद ने आश्वासन दिया। 17 संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के मुंबई के राजगृह को क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल,के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के नाम सौसर तहसीलदार तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की, 18 बंजारी माता मंदिर के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया,मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा की ओर से आ रहा ओवर लोड ट्रक बंजारी माता मंदिर के पास में नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग के बीच मे लगी पर लगी हुई रेलिंग पर अनियंत्रित होकर चढ गया, 19 प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले अभिभावकों के प्रांतीय संगठन पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ एमपी के द्वारा राजेश जैन को जिलाध्यक्ष छिंदवाड़ा बनाया गया उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक ली गई जिसमें उन्होंने मनीष जैन को जिला सचिव व रोहित मालवीय राबिन को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया बताया गया है कि आगामी समय में सभी 11 विकास खंडों की अलग कार्यकारिणी बनाई जाएगी तथा प्रत्येक प्राइवेट स्कूल में 11 सदस्यों की एक संचालन समिति बनाई जाएगी जो बच्चों व शिक्षकों में समन्वय बनाएगी 20 जिले में युरिया को लेकर हाहाकार मचा है. समितियों पर यदि दस ट्रक खाद की आवश्यकता है तो दो ट्रक की आपूर्ति की जा रही है.किसी को दो बोरी तो किसी को बोरी युरिया दी गई है.इतनी कम मात्रा में खाद से किसान न तो फसलों खाद का छिड़काव कर पा रहा है और न ही रौनक लौट पा रही है.सहकारिता एंव कृषि विभाग किसानों की दिक्कत से बेखबर है.प्रायवेट दुकानों पर पांच सौ रूपये युरिया बिक रही है.मजबूरन किसान महंगे दाम पर युरिया खरीद रहे है.कृषि विभाग भी खाद की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ अभियान नही चला रहा है। 21 मध्यप्रदेश शासन एंव जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी बचाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए है.किंतु आज भी यह दिशानिर्देश सिर्फ कागजो और बैंठको पर सीमित है.ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय समीप ग्राम अतरवाड़ा के शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान में पदस्थ संचालक इन नियमों का सरेआम खुला मखौल उड़ा रहे है.न तो मास्क,न सेनेटाइजर और न ही सोशल डिसटेशिंक का पालन हो रहा है। 22 16 जून से 16 अगस्त इस अंतरात को मछलियों के लिए प्रजनन काल माना जात है। इस दौरान मत्स्याखेट प्रतिबंधित रहता है। मत्स्याद्योग कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष मछली के विक्रय पर प्रतिबंध को लेकर आदेश तो जारी किए जाते है लेकिन यह आदेश कागजों तक सीमित है। हालात यह है कि शहर के मटन मार्केट के समीप लगने वाले मछली बाजार में आज भी बडे पैमाने पर मछली का विक्रय हो रहा है लेकिन यहां कार्रवाई करने मत्स्य विभाग को अमला अब तक नहीं पहुंचा है। 23 बच्चों का प्रगति करना हर मां बाप को अच्छा लगता है ऐसे ही शिक्षक भी होते हैं जो अपने छात्र की प्रगति पर बेहद खुश होते हैं आज ऐसे ही एक छात्र के नवोदय में प्रवेश लेने पर विद्यालय परिवार में उसका उत्साहवर्धन करते हुए उसे विदाई दीध्कक्षा पांचवी के छात्र युवराज का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ हैध्अक्षरधाम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य कीर्ति ताम्रकार ने अपने स्टाफ के साथ उस बच्चे को आज उपहार भेंट कर विद्यालय से विदा किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की 24 रेत तस्करी में हिट लिस्ट में आने वाली सौसर विधानसभा मे रेत तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रेत पर 1 जुलाई से प्रतिबंध लगने के बावजूद रेत तस्कर दिन-रात तस्करी में लगे हुए हैं। रेत तस्करों को किसी प्रकार का डर नहीं है इनके हौसले बुलंद है। मिली जानकारी अनुसार माथली खदान जीरोला खदान और रझाड़ी बोरगांव में पोकलेन मशीन उतारकर नदी में से रेत निकाली जा रही है। माथली खदान लोधी खेड़ा मेन रोड पर होने के बावजूद यह तीन तीन पोकलेन मशीन उतारकर ठेकेदार रेत निकाल रहे हैं 25 रेत तस्करी में हिट लिस्ट में आने वाली सौसर विधानसभा मे रेत तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रेत पर 1 जुलाई से प्रतिबंध लगने के बावजूद रेत तस्कर दिन-रात तस्करी में लगे हुए हैं। रेत तस्करों को किसी प्रकार का डर नहीं है इनके हौसले बुलंद है। मिली जानकारी अनुसार माथली खदान जीरोला खदान और रझाड़ी बोरगांव में पोकलेन मशीन उतारकर नदी में से रेत निकाली जा रही है। माथली खदान लोधी खेड़ा मेन रोड पर होने के बावजूद यह तीन तीन पोकलेन मशीन उतारकर ठेकेदार रेत निकाल रहे है 26 जुन्नारदेव में किसानों द्वारा पुलिस थाने से यूरिया सप्लाई की गई। दरअसल किसानों ने पुलिस थाने में यूरिया सप्लाई में हो रही धांधली के बारे में सामूहिक शिकायत एवं धरना प्रदर्शन किया। जिस पर एसडीओपी एसके सिंह तहसीलदार कमलेश राम नीरज टीआई राजेंद्र सिंह बिसेन ने कृषि अधिकारी एवं दुकानदार को बुलाकर समझाइश देते हुए तत्काल खाद वितरण करने के आदेश दिए जिसके चलते रात्रि 9 बजे से यूरिया का वितरण किया गया।