1 जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत कूंडन में ब्रिटिश स्कूल में 20 से ज्यादा लोग घुस गए और स्कूल में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ छात्र एवं शिक्षकों को चोट भी आ गई। इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती उत्पाती तत्व वहां से जा चुके थे। जानकारी के मुताबिक स्कूल में शहपुरा निवासी ऋषभ राजपूत पढ़ता है जिसका दो-तीन दिन पूर्व एक छात्र से विवाद हुआ था। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों के परिजनों को बुलवाकर उन्हें विवाद के संबंध में शिकायत की जिसके बाद ऋषभ को स्कूल से निलंबित कर दिया गया। बहरहाल पुलिस ने घायलों का अस्पताल में इलाज करवाते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बवाल करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान स्कूल टीचर भी घायल हुई है। 2 सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाले देवेंद्र छात्रावास के छात्रों के दो गुटों में जमकर विवाद,हुआ इस, दौरान चाकूबाजी की भी घटना हुई जिसमें एक छात्र चाकू लगने से घायल हो गया है । 3 बुधवार शाम को जबलपुर में मौसम के मिजाज ने करवट ली और मेघा जमकर बरसे।इस दौरान बादलों की तेज गड़गड़ाहट काफी देर तक हुई और जिले के कई स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है।गढ़ा इलाके में एक गैराज के पास बिजली गिरी जिससे सनसनी मच गई।बिजली पास लगे एक दरख्त पर गिरी और वह बीच से करीब 10 फिट फट गया।इस दौरान आस पास लगे बिजली के मीटर और उपकरणों को क्षति हुई है।गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कोई जनहानि नही हुई। 4 जबलपुर स्थित राइट टाउन में दा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ ग्रुप के सामने छात्रों ने अपनी मांगो को लेकर धरना दिया ,,,छात्रों ने इंस्टिट्यूट के सामने हाथो में कई प्रकार के स्लोगन लिखी हुई तकती लेकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की ,,, 5 जबलपुर हिन्दू सेवा परिषद संघटन ने आज गौरक्षा के मुद्दे को लेकर नगर निगम का घेराव किया ,,,विभिन्न मांगों को लेकर हिन्दू सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र चिमनानी और उनके कार्यकर्ताओ द्वारा निगम का घेराव करते हुए नगर निगम के अधिकारियों का विरोध किया ,,उन्हें बताया कि कई लोगो के द्वारा संघठन में शिकायत आयी कि गौ माता अगर कहि दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है तो नगर निगम के वाहन उच्चित समय पर नही आते न ही किसी प्रकार की इनके पास चिकतसिये सेवा है ,,जिससे दुर्घटनाग्रस्त हुई कई गौ माताओ को अपने प्राण त्यागने पड़ जाते है ,,साथ ही निगम द्वारा कोई भी ऐसी गौशाला नही बनाई गई जिससे अमुक गौ को बेहतर रख रखाव मिल सके ,,,ज्ञापन के माध्यम से निगम अधिकारियों को विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया है अगर इस पर जल्द ही कोई कदम नही उठाये जाते है तो हिन्दू सेवा परिषद आगे की कार्यवाही के लिए स्वतंत्रत रहेगा । बाइट--जितेंद्र चिमनानी--प्रदेश उपाध्यक्ष