वचन पत्र में छात्राओं से किए हुए एक वादे को मध्य प्रदेश सरकार ने आज पूरा किया है...देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मध्यप्रदेश में छात्राओं को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस देने की योजना की शुरुआत हुई है..इसके लिए शासकीय महाविद्यालयों में केम्प लगाए गए है...इसी को लेकर मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भोपाल के नूतन कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने छात्राओं को ड्रायविंग लायसेंस भी वितरित किये.. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का ये दिन निशुल्क लाइसेंस के लिए याद करने के साथ हमारी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती है...जो देश ही नही विश्व मे आयरन लेडी के नाम से जानी जाती थी...इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि वो माँ जिनको स्कूटी चलानी आती है वो भी लाइसेंस बनावा सकेगी..जिन माँओ के पास लाइसेंस नहीं है, वो महाविद्यालय में लगने वाले कैम्प में जाकर लाइसेंस बनावा सकते है..वहीं कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लाइसेंस ओर हेलमेट की जरूरत के बारे खुद के साथ घटित हुई घटना बताकर जागरूक किया ...इसके साथ ही उन्होंने हर 3 महीने में कॉलेजों में कैम्प लगाने की भी बात कही...