राष्ट्रीय
24-Jan-2022

कोरोना के बीच आज से स्कूल शुरू, महाराष्ट्र में पहली से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल आज से खुल गए हैं. यानी स्कूलों में अब ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल में पढ़ाई होगी. स्कूलों के खुलने से छात्रों में उत्साह का माहौल है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान, नहीं मिलेगी राहत उत्तर भारत में कुछ दिन शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी । मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है। 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस देश में लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.43 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 439 लोगों की मौत हुई है। ISIS का आतंकी हमला, 136 की मौत सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकियों और कुर्द फोर्सेस के बीच चार दिन से जारी संघर्ष में रविवार तक 136 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों और कुर्द सेना के बीच इस लड़ाई की शुरुआत गुरुवार को हुई थी। ISIS के 100 से ज्यादा आतंकियों ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए सीरिया के अल-हसाका शहर की घवेरन जेल पर हमला किया। जिसके बाद कुर्द फोर्सेस ने इन पर जवाबी हमला शुरू कर दिया। आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 4 रन से जीता भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया 3 वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 4 रन से जीता। टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 288 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 283 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। मंगलवार से शुरू हुई गिरावट शेयर बाजार में मंगलवार से शुरू हुई गिरावट आज भी जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 580 पॉइंट्स गिर कर 58,449 पर कारोबार पर कर रहा है। IT कंपनियों के स्टॉक नीचे हैं।


खबरें और भी हैं