मनोरंजन
28-May-2022

अपमान की वजह से अभिनेता से राजनेता बन गए NTR 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आने वाले तेलुगु सुपरस्टार एनटीआर यानी नंदमुरी तारक रामा राव की आज बर्थ एनिवर्सरी है। रामा राव एक जाने-माने एक्टर, फिल्म निर्माता और राज नेता भी थे। रामाराव फेमस एक्टर Jr NTR के दादा जी हैं। बात है 80 के दशक के शुरुआती दिनों की। एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए रामाराव नेलोर पहुंचे थे और वहां सरकारी गेस्ट हाउस गए। गेस्ट हाउस में सिर्फ एक ही कमरा खाली था, जो वहां के एक मंत्री के लिए बुक हो चुका था. रामाराव ने गेस्टहाउस के स्टाफ से जिद करके कमरा अपने लिए खुलवा लिया। लेकिन इसी बीच मंत्री महोदय आ पहुंचे और रामाराव को कथित तौर पर अपमानित होकर कमरा छोड़ना पड़ा था।रामा राव ने ये आपबीती अपने मित्र नागी रेड्डी को सुनाई। फिर नागी रेड्डी ने कहा कि ‘भले ही तुम कितनी भी दौलत और शोहरत हासिल कर लो, लेकिन असली पावर तो नेताओं के पास ही होती है।’ ये बात सुनने के बाद रामाराव ने फैसला कर लिया कि यह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। एनटीआर ने 1982 में तेलगुदेशम पार्टी की स्थापना की। फेमस एक्टर होने के चलते एनटीआर और इनकी पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली। इसी के साथ यह आंध्र प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री बने। 1983 से 1994 के बीच यह तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। आर्यन खान की नई शुरुआत शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। इसके बाद से ही इंडस्ट्री में खबरे हैं कि अब आर्यन अपनी सीरीज में काम करने के लिए यूएस जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वो वहां जाकर अपने प्रोजेक्ट को और डेवलेप करेंगे। इस शो को खुद आर्यन ने लिखा है और वही इसे डायरेक्ट भी करेंगे। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का पहला लुक जारी स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की शनिवार को 139वीं जयंती है। इस मौके पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का पहला लुक जारी किया। रणदीप हुड्डा इसमें वीर सावरकर का रोल प्ले कर रहें है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से होगी। हालांकि, रणदीप हुड्डा ने कैरेक्टर की स्किन में जाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।


खबरें और भी हैं