क्षेत्रीय
10-Jun-2020

1 मध्यप्रदेश में भाजपा के दोबारा सत्ता में लौटने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल ऑडियो से खलबली मच गई है। ऑडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिए नहीं तो ये बर्बाद कर देगी, तबाह कर देगी हालांकि ऑडियो की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। जिसको लेकर कांग्रेसके तेवर आक्रामक हो चले हैं। पूर्व मंत्री लखन घनघोरियाने कहा है कि यह बात हर कोई जानता है कि भाजपा आलाकमान के इशारे के बाद ही विधायकों की खरीद-फरोख्त कर भाजपा सत्ता में लौटी है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नसीहत दी है कि लंबे समय बाद ही सही मुख्यमंत्री ने कबूल किया है कि सूबे में सत्ता हथियाने के लिये खरीद फरोख्त की राजनीति की गई है और वे भी खुद को सत्ता के खेल में हुए पाप का भागीदार मानें। पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने सत्ता हासिल करने जनमत का अपमान किया है। 2 वहीं इसी मामले में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी ट्वीट कर कहा कि यह ऑडियो सही है तो देश के लिए शर्मनाक है। केंद्र के षड्यंत्र से विपक्ष के राज्य सरकार गिरना भाजपा की अल्प काल जीत जरुर गई है मगर हमारे संविधान और प्रजातांत्रिक मूल्यों की हार है। पैसे के दम पर सरकारें बनाना या गिराना छोटी मानसिकता का प्रतीक है। 3 कोरोना संक्रमण के बीच छावनी क्षेत्र में शिक्षकों को मतदाता सूची सर्वे में लगा दिया गया है। सर्वे कार्य में लगे शिक्षकों को पहले से लोग सहयोग नहीं कर रहे थे। इस बीच सदर गली नंबर 10 में एक 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद स्थिति और भी भयावह हो गई है। सर्वे में आने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के पास कोई आना नहीं चाह रहा है तो वहीं जानकारी देने से कतरा रहे हैं। जबकि छावनी क्षेत्र में फिलहाल चुनाव नहीं होने के बाद भी मतदता सूची का कार्य कराए जाने को लेकर मेंबरों के साथ शिक्षक और कर्मचारियों में भी नाराजगी है। दहशत के मारे लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे और सर्वे कार्य मे सहयोग नहीं कर रहे। 4 संस्कारधानी में तीस जून तक भले ही लॉक डाउन लागू है और शहर में निर्माण कार्य भी बंद पर नदियों ओर खदानों से रेत की चोरी धडल्ले से की जा रही है। बेलखेड़ा और चरगवां इलाके में दबंग हाईवा और डंपर मालिक बेखौफ चोरी की रेत का परिवह कर रहे हैं। रेत की चोरी में ट्रैक्टरों का भी धडल्ले से उपयोग हो रहा है। चोरी के रेत का परिवहन होने से शासन को राजस्व की हानि हो रही है। थाना बेलखेड़ा और चरगवां में पकड़ी गई रेत की खेप ने एक बार फिर से रेत के अवैध उत्खनन का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो हाइवा एवं ट्रेक्टर ट्राली को अवैध रेत का परिवहन करते हुये पकड़ा है। 5 लॉक डाउन ओपन होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, तो ई टिकट दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। आरपीएफ ने मंगलवार को गलगला स्थित एक दुकान में छापा मार ई टिकट बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया । आरपीएफ ने मौके से एक लाख रुपए से अधिक के टिकट जब्त किए हैं। इनमें से एक टिकट पर तो यात्रा भी नहीं हो पाई थी। गलगला स्थित चौकसे ऑनलाइन सर्विस से एक ही आईडी से दर्जनों ई टिकट बुक किए जा रहे हैं। सूचना पर आरपीएफ की टीम ने वहां छापा मार कार्रवाई की, तो दुकान संचालक रांझी नरसिंह नगर निवासी सतीष चौकसे ने भागने का प्रयास किया। पर वह पकड़ा गया। टीम ने जब कंप्यूटर की जांच की, तो पता चला कि एक ही आईडी से 45 टिकट बुक की गई थीं। एक लाइव टिकिट भी मिला है 6 कोरोना संकट में जब हर कोई परेशान है। लोगों के काम धंधे छूट गए हैं। जेब खाली है। लोग किसी तरह गुजर-बसर करने को विवश हैं। उस दौर में जबलपुर में मेट्रो बसों का किराया बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जीएसटीएसएल मौजूदा किराए में दोगुना की वृद्धि करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव शासन को भेज भी दिया गया है, बस मंजूरी मिलनी बाकी है। जेसीटीएसएल ने दो साल से किराये में वृद्धि नहीं की है। लिहाजा अब जीसीटीएलएल 40-50 फीसद किराया वृद्धि करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। बस शासन की मंजूरी मिलने भर की देर है। 7 जबलपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब दो सगे भाइयों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। दरअसल ग्वारीघाट इलाके के दुर्गा नगर में रहने वाले प्रकाश और रोशन ठाकुर पेशे से ड्राइवर थे। दोनों भाइयों ने घर के पीछे शराब छिपाने पर आरोपियों की पुलिस में शिकायत की थी जिसको लेकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगो से दोनो का पहले से विवाद चल रहा था। उसी बात से नाराज चल रहे आरोपी पहले भी कई बार दोनो भाईयो के साथ मारपीट कर विवाद कर चुके थे,और मंगलवार देर रात जब दोनों भाई अपना काम खत्म कर घर के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आरोपी अजय झारिया मोहित गुप्ता, आकाश और दीपक झारिया ने दोनों भाइयों पर लाठी और पत्थर से हमला कर दिया जिसमें दोनों भाई लहूलुहान होकर गिर गए,और मौके पर दोनों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इलाके के लोगों ने ग्वारीघाट पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयो की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 8 जबलपुर में 3 हजार रुपयों के एक नामी बदमाश ने पुलिस हिरासत में खुद को गोली मार ली। शहर के हनुमानताल इलाके में रहने वाले बदमाश का नाम शुभम बागरी है जिसने पुलिस कार्यवाई के दौरान अपने पास छिपा कर रखी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। कनपटी के पास गोली लगने से शुभम बुरी तरह घायल हो गया जिसे आनन फानन में जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।पुलिस हिरासत में आरोपी द्वारा खुद को गोली मार लेने की इस घटना पर जबलपुर के आईजी ने सख्ती दिखाई है। आईजी बीएस चौहान ने कार्यवाई के दौराम मौजूद 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आईजी के निर्देश पर पूरे घटनाक्रम की जांच एडीशनल एसपी संजीव उईके को सौंप दी गई है। 9 जबलपुर में होमगार्ड के जवानो की पिछले 6 दिनो से आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें उन्हे पानी से संबंधित सभी प्रकार की आपदाओं से बचाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


खबरें और भी हैं