गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन था । बजट सत्र के चौथे दिन समाजवादी पार्टी ने विधानसभा का घेराव किया । समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी ने महंगाई बेरोजगारी सहित किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का ऐलान किया था इसी कड़ी में 2 मार्च गुरुवार को प्रदेशभर से आए समाजवादी पार्टी के नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जनहित के मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया इस दौरान जैसे ही सपा पार्टी के प्रदर्शनकारी प्रदेश मुख्यालय से विधानसभा घेराव के लिए निकले तो वैसे ही विधानसभा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जेपी अस्पताल के सामने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया इस दौरान करीब 1 घंटे तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक होती रही । हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारी समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को वेरीगेट से आगे नहीं बढ़ने दिया इसके बाद प्रदर्शनकारी नेताओं कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के अंदर ही सभा को संबोधित करते हुए विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया ।