मनोरंजन
28-Jul-2022

हिंदी फिल्में के बॉक्स ऑफिस पर पिटने का कारण! अभिनेता पारस कलनावत अनुपमा शो से बाहर टीवी के सुरहिट शो 'अनुपमा (Anupamaa) में लीड किरदार अनुपमा के छोटे बेटे समर शाह का रोल प्ले कर रहे अभिनेता पारस कलनावत ( Paras Kalnawat) को शो से बाहर निकाल दिया गया है. मेकर्स ने पारस को बिना चेतावनी दिए अचानक उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. खबरें हैं कि पारस कलनावत रिएलिटी टीवी शो झलक दिखला सीजन 10 में नजर आएंगे. अनुपमा (Anupamaa) से निकाले जाने पर अभिनेता पारस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि ऐसे शो में बने रहना क्या फायदा जहां 18 पन्नों की स्क्रिप्ट में उनके लिए एक डायलॉग नहीं होता. वो सिर्फ बैकग्राउंड में खड़े रहते हैं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने का कारण देते हुए कहा कि आज कल हिंदी फिल्मों की जड़ें नहीं हैं, क्योंकि फिल्ममेकर दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए अपनी शैली से बाहर निकल रहे हैं और ये चीज लार्जर ऑडियंस को समझ नहीं आती है. अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि तमिल, तेलुगू, मलयालम फिल्म अपनी संस्कृति से जुड़ी होती हैं, चाहें वो मैनस्ट्रीम कल्चर हो या फिर नॉ-मैनस्ट्रीम. लेकिन हिंदी फिल्मों के साथ ऐसा नहीं है. मिमक्री भरे अंदाज में 'केसरिया' सांग बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'केसरिया' इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इसी बीच कॉमेडियन और एक्टर संकेत भोसले ने इंस्टाग्राम पर केसरिया तेरा सांग ऑडिशंस पर एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में संकेत अजय देवगन, सोनू निगम, सलमान खान समेत सभी की मिमक्री भरे अंदाज में 'केसरिया' सांग को गाते हुए नजर आ रहे है। इस साल अली फजल से शादी करेंगी ऋचा चड्ढा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अली फजल के साथ अपनी शादी पर बात की है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जो लोग उनसे बाद में मिले उन तक की शादी हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस की शादी डिले होती जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस साल यानी की 2022 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर लेंगी। बाॅलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके धनुष साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार धनुष सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बाॅलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। आज धनुष का 39वां बर्थडे है। उनका पूरा नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राज है। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने एक हाॅलीवुड फिल्म में भी काम किया है। धनुष ने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'थुल्लुवाधो इलामाई' से एक्टिंग करियर शुरू किया। धनुष ने अपने फिल्मी करियर 46 फिल्मों में काम किया है।


खबरें और भी हैं