राष्ट्रीय
24-Aug-2019

1 जेटली का 66 साल की उम्र में निधन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे। उन्होंने दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली। किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके जेटली को कैंसर हो गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। 2 कश्मीर से बैरंग लौटे राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 हटने के मद्देनजर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरा पहुंचा. लेकिन प्रशानस ने डेलिगेशन को श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया और बाद में उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया. 3 राहुल गांधी के श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुचने पर हंगामा राहुल के साथ श्रीनगर पहुंचे विपक्षी नेताओं को रोकने के चलते एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि राहुल समेत सभी नेताओं को वीआईपी लाउंज में रोक दिया गया। पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली है। मीडिया को भी राहुल से बात नहीं करने दी गई। 4 जेटली ने गरीब कल्याण की सोच को जमीन पर उतारा - शाह पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। मोदी ने संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) से फोन कर जेटली के परिवार को ढांढस बंधाया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मैंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि जन सामान्य के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। 5 ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात के सर्वाेच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया। मोदी ने शनिवार को रूपे कार्ड भी जारी कर दिया। उन्होंने यहां व्यापारी वर्ग से मुलाकात की और उनसे भारत में निवेश करने का आग्रह किया। 6 आईपीएस प्रशिक्षुओं की परेड में शामिल हुए गृहमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में आईपीएस प्रशिक्षुओं की परेड में शामिल हुए। आईपीएस प्रशिक्षुओं में 12 महिला अफसर समेत 92 आईपीएस अफसर थे। साथ ही 11 अधिकारी विदेश विभाग के हैं, जिनमें से 6 रॉयल भूटान पुलिस और 5 नेपाल पुलिस में शामिल होंगे। 7 जन्माष्टमी पर मुंबई में दही-हांडी की धूम देशभर में आज भी जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इससे पहले शुक्रवार को भी देश के कई हिस्सों में जन्‍माष्‍टमी का त्योहार मनाया गया था। महाराष्ट्र में दही-हांडी की खासी धूम है। 8 मनसे ने भेजा म्क् को नोटिस मनसे प्रमुख राज ठाकरे को गुरुवार को कोहिनूर मामले में पूछताछ के लिए ईडी बुलाया गया था. पूछताछ के एक दिन अब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ईडी को ही नोटिस भेज दिया है. एमएनएस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि ईडी का दफ्तर पर लगा बोर्ड अंग्रेजी में है, जबकि उसे मराठी में होना चाहिए 9 तीसरी बार वर्ल्ड चौम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु स्विट्जरलैंड के बासेल में खेले जा रहे वर्ल्ड बैडमिंटन चौम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गईं। पांचवीं सीड सिंधु ने सेमीफाइनल में चीन की चेन यू फेई को हराया। वे लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं। 10 मप्र के अनेक हिस्सों में तेज बारिश मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के जिलों के अलावा राज्य के अनेक हिस्सों में पिछले 2 दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है।प्रदेश में इस वर्ष मानसून सीजन में अब तक 51 जिलों में से 25 जिलों में सामान्य से अधिक, 20 में सामान्य और शेष जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज हुई है। सर्वाधिक वर्षा मंदसौर जिले में और सबसे कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज की गई है।


खबरें और भी हैं