होशंगाबाद जिले के पिपरिया-बनखेड़ी के बीच वन क्षेत्र कोड़ापडरई में स्थित महुआ का पेड़ छूने हर दिन भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। रविवार को महुआ को छूने के लिए लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। भगदड़ में तीन श्रद्धालु घायल हुए। सुबह के करीबन 9:00 बजे भगदड़ की सूचना पर पुलिस प्रशासन नयागांव पहुंचा। भोपाल आईजी, डीआईजी, एडीजी सहित एसडीओपी, बनखेडी थानाप्रभारी शंकरलाल झारिया, पिपरिया थानाप्रभारी प्रवीण कुमार, स्टेशन रोड थानाप्रभारी सतीश अंधबान अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।दिनभर व्यवस्थाएं जुटाने में लगे रहे। वनविभाग ने वन क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा है। इसकी सूचना वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रतिबंध की जानकारी देने बड़े बैनर भी लगाए हैं। इसका उल्लंघन करने पर पच्चीस हज़ार का अर्थदंड लगाने की बात लिखी गई है। लेकिन लोग इन चेतावनी को अनदेखा कर यहां पहुंच रहे हैं। जिस पर रोक नहीं लग पा रही है यही कारण है कि रविवार को इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।