दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.48 करोड़ से ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 66 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 22 लाख 76 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। दुनिया के गरीब देशों में वैक्सीन की कमी साफ तौर पर देखी जा रही है, लेकिन कनाडा जैसे अमीर देशों में इसका ओवर स्टॉक है। म्यांमार में आम चुनाव के नतीजों को ठुकराने के बाद हुए तख्तापलट और आंग सान सू की समेत सभी नेताओं को जेल में डाले तीन दिन बीत चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र, भारत और अमेरिका समेत अन्य देशों ने लोकतंत्र के बहाल करने को कहा है। जबकि, चीन ने म्यांमार के संविधान का हवाला देकर इससे पल्ला झाड़ लिया है। रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को वहां की अदालत ने ढाई साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि उन्होंने 2014 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी होने के बाद भी साढ़े तीन साल की अपनी निलंबित सजा की शर्तों का उल्लंघन किया। अदालत के इस फैसले के बाद एलेक्सी समर्थक सड़कों पर उतर आए। पाकिस्तान को चीन से 5 लाख मुफ्त वैक्सीन मिली हैं। इसके बाद देश में फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जा रहा है, लेकिन यहां के मंत्री महामारी और वैक्सीनेशन पर बेतुके और गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर यास्मिन राशिद ने मंगलवार को कहा- अगर कोई वैक्सीन लगवाना चाहता है तो बिल्कुल लगवाए, लेकिन इसकी रिस्क उसे खुद लेनी होगी। अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स के रॉकेट स्टारफिश एस9 में लैंडिंग के वक्त विस्फोट हो गया। भविष्य में लोगों को मंगल और चंद्रमा की यात्राएं करवाने के लिए बनाया जा रहा स्टारशिप यान मंगलवार को परीक्षण के समय धरती पर आ गिरा। तीन महीने के अंदर यह दूसरा ऐसा हादसा है। हालांकि एलन मस्क ने कहा कि यह प्रयोग है। हम सभी और प्रयास करेंगे।