1 डिंडौरी जाने के पहले जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का वित्त मंत्री तरुण भनोत, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना ने स्वागत किया । इस दौरान सम्भागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा, आई जी पुलिस भागवत सिंह चौहान, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे ।मुख्यमंत्री कमलनाथ10 मिनट बाद डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा वित्त मंत्री एवं सामाजिक न्याय मंत्री के साथ डिंडौरी रवाना हुए । 2 प्रेम विवाह कर लेने वाले प्रेमी जोड़े अक्सर अपनी सुरक्षा के लिए न्यायालय और पुलिस की शरण मे जाते हैं लेकिन जबलपुर मे दो पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के प्रेम विवाह करने का एक रोचक मामला सामने आया है जहां एक सिपाही के बेटे ने जब एएसआई की बेटी से प्रेम विवाह कर लिया तो सिपाही के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. युवक युवती द्वारा शादी की जानकारी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं हैं लेकिन युवती के परिजन सिपाही के परिवार को प्रताड़ित कर रहे है। सहकर्मी एएसआई का परिवार सिपाही और उसके परिवार पर उनकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहा है और बेटे को जान से मारनेे की धमकी दी जा रही है। 3 गोहलपुर थाने के अंतर्गत तीन साल की मासूम का अपहरण हो गया जिसे पुलिस की सजगता से 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने खोज निकाला । जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी जिसका अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया लेकिन पुलिस की तत्तपरता ने बच्ची सहित आरोपी को धर दबोचा । आरोपी मझोली निवासी गुड्डा निकला जिसमें बहला फुसला कर बच्ची को अपने साथ ले गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा थाना गोहलपुर टीम को दस हजार नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।