क्षेत्रीय
21-Jul-2020

रक्षाबंधन के त्यौहार के नजदीक आते ही बालाघाट मे इस बार जहां राखी की दुकान सज गई हैं वहीं भारत के साथ चीन की गलत नीतियों के विरोध का असर भी देखने को मिलने लगा है, जिसके चलते बाजार से चाईना की राखियां समेत अन्य चाईनीज आईटम गायब हैं, दुकानदारों ने चाईनीज आईटम को प्रतिबंधित कर दिया है, उनके इस कदम का लोग समर्थन कर रहे हैं। हमारे देश में शासकीय विभाग अपनी लचर और पेचीदा कार्य प्रणाली और कार्यपद्धति के लिए हमेशा से चर्चित रहा है, शासकीय भुगतान या कोई भी अन्य शासकीय कार्य महीनों अटके रहते हैं। बालाघाट जिले के उत्तर उत्पादन वनमण्डल के प्रभारी वनमण्डलाधिकारी द्वारा वनमण्डल में लागू की गई नई भुगतान प्रणाली चहुंओर सुर्खिया बटोर रही है। इसी तरह उत्तर उत्पादन वनमण्डल में काष्ठागारों एवं बांसागारों में बन रही सडक़ के निर्माण सामग्री का क्रय किया जा रहा है। जिले को बाघ घाट कहा जाए तो अतिशयोक्ति नही होगी । बालाघाट में आए दिन राहगीरों को बाघ का दीदार हो ही जाता है । इसी तरह बालाघाट के लालबर्रा निवासी एक व्यापारी ने भी सिवनी मार्ग पर जंगल मे बाघ का न सिर्फ दीदार किया बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया बहरहाल बाघ का यह वीडियो वायरल हो रहा है । राज्य शासन द्वारा सचिव वित्त विभाग मुकेश चंद गुप्ता को बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार पर निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। गुप्ता ने 21 जुलाई को बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये गये कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बुढ़ी में बनाये गये कोविड अस्पताल एवं रेंजर कालेज व गोंगलई छात्रावास में बनाये गये क्वेरंटाईन सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे। जिले के नक्सल प्रभावित लांजी तहसील के खुर्सीटोला पंचायत अंतर्गत आने वाला बोदादलखा और धीरी गांव जो विकास से अछूता है। लांजी मुख्यालय से यंहा तक पहुचने के लिये पक्की सडक नही है। वही ग्रामीणों की मांग है कि सरकार उनके गांव का विकास करें और उन्हे रोजगार उपलब्ध करायें क्योकि इन गांव के ग्रामिणो को पिछले पांच वर्षो से मनरेंगा के तहत काम नही मिला है। जिसे पिछले पांच साल में पंचायत में कोई काम मिला हो। यहां लेकिन हमारा बालाघाट जिला प्रदेश में मनरेगा के तहत रोजगार देने के मामले में प्रथम स्थान पर है।' शासन के द्वारा प्रदेश में नदियों से रेत के खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन अवैध रूप से रेत माफिया के द्वारा लगातार अवैध खनन जारी है। प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर लांजी-किरणापुर विधायक सुश्री हिना कावरे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया, जिसके बाद लांजी प्रशासन ने बापड़ी रेत घाट से अवैध रेत परिवहन एवं उत्खनन कर रहे वाहनों को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा और लांजी पुलिस ने वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 379 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। उकवा रेंज ऑफिस चौक से बस स्टैंड उकवा तक आवार पशुओ की घमाचौकड़ी जगह जगह देखी जा सकती है । जिससे वाहन चालको को काफी परेशानियो का समान करना पड़ता है । उक्त आवारा पशु बीच सड़क में बैठे रहते है जो गाडियो के हार्न बजाने के बाद भी सड़क से नहीं हटते । पिछले कई वर्षो से इस रोड का यही हाल है । जबकि पूर्व में भी कई बार इसी सड़क पर मवेशियों के साथ कई दुर्घटनाएँ हुई है । जिसमे कई मवेशियों की मौत हो चुकी है । कई बार तो मवेशी बड़े वाहनों में फसकर दूर तक घसीटते चले गये और कई बार छोटे वाहन चालक मवेशियों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो जाते है । बावजूद इसके मवेशी मालिक अपने मवेशियों की कोई खोज खबर नहीं लेते और न ही ग्राम पंचायत या पुलिस की तरह से कोई ठोस कार्यवाही की जाती है । जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट अमरनाथ केशरवानी के मार्गदर्शन में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की जरूरत को देखते हुए मंगलवार को जिला जेल बालाघाट, जेल निरीक्षण एवं विधिक सहायता के लिए जिला जेल बालाघाट का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर बंदियों के द्वारा कोराना ेमहामारी के बचाव हेतु मास्क बनाकर जनहित में वितरित करने के लिये रोटरी क्लब बालाघाट टाईगर्स द्वारा 25 मीटर कपड़ा तथा ड्रीम होंडा, बालाघाट की ओर से 10 मीटर कपड़ा मास्क बनाने हेतु जेल में उपलब्ध कराया गया।


खबरें और भी हैं