राष्ट्रीय
30-Aug-2021

7 दिन में 40 बच्चों की मौत फिरोजाबाद में एक सप्ताह में 40 बच्चों की मौत उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार ने त्राहिमाम मचा रखा है। फिरोजाबाद के बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने दावा किया है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान 40 से ज्यादा बच्चों की मौत डेंगू की वजह से हो चुकी है। लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने ही भाजपा विधायक के इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि यह गलत जानकारी है और ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई हैसोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों (बच्चों) के परिजनों से मुलाकात टोक्यो पैरालिंपिक में मिला गोल्ड टोक्यो पैरालिंपिक में सोमवार को भारतीय एथलीट्स ने धमाल मचा दिया।राजस्थान की अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है। वहीं जेवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने भारत को एक और गोल्ड दिल दिया है। उन्होंने F64 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। काबुल एयरपोर्ट पर पांच रॉकेट दागे काबुल में नई जंग की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार सुबह काबुल एयरपोर्ट की तरफ पांच रॉकेट दागे गए, जिन्हें अमेरिकी मिसाइल सिस्टम ने नष्ट कर दिया। माना जा रहा है कि यह आतंकी संगठन ISIS-K की तरफ से अमेरिका को जवाब था, जिसने बीते तीन दिनों में इस संगठन पर दो हमले किए हैं। महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर महाभारत मंदिरों को फिर से खोलने की मांग को लेकर महाराष्ट्र भर में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम कदम को मुंबई में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मुंबई में पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को भी हिरासत में ले लिया है। प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं के इकट्ठा होने की खबरों के बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मंदिर के बाहर भारी पुलिस दल तैनात किया गया है। सचिन वझे को NIA की कस्टडी में भेजने से कोर्ट का इनकार एंटीलिया बम केस और मनसुख हिरेन हत्याकांड केस में विशेष NIA कोर्ट से मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारियों सचिन वझे और सुनील माणे को राहत मिली है। अदालत ने इनकी हिरासत की NIA की मांग को खारिज कर दिया। साथ ही कोर्ट ने वझे को उनके दिल की बीमारी के इलाज के लिए निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट कराने की भी इजाजत दे दी है। शिवसेना सांसद भावना गवली के 6 ठिकानों पर रेड सोमवार को शिवसेना सांसद भावना गवली के यवतमाल स्थित घर और दफ्तर समेत 7 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। 72 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में यह छापेमारी की जा रही है। सुबह 10 बजे शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है। इसके साथ ही ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मामले में भी कई ठिकानों पर दबिश दी है लखनऊ...IAS के निजी सचिव ने खुद को गोली मारी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सचिवालय बापू भवन के 8वें फ्लोर पर IAS ऑफिसर रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार ली है। गंभीर हालत में उन्हें पहले लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर्स ने KGMU रेफर कर दिया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार सुबह अमृतसर के 100 फीट रोड पर गेट का शिलान्यास करने पहुंचे। लेकिन वार्ड नंबर-45 के लोगों व वोटरों ने उन्हें घेर लिया और विरोध शुरु कर दिया। जिसके बाद सिद्धू की सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया और वे जल्दी से गेट का शिलान्यास रखकर चले गए। न्यूजीलैंड में फाइजर वैक्सीन लगवाने के बाद महिला की मौत न्यूजीलैंड में फाइजर की वैक्सीन लगवाने के बाद एक महिला की मौत हो गई है। इस देश में कोरोना वैक्सीन से जुड़ी मौत का यह पहला मामला है। एक इंडिपेंडेंट वैक्सीन सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड ने कहा कि महिला की मौत शायद मायोकार्डिटिस या हृदय की मांसपेशियों की सूजन के कारण हुई। सुरक्षाबलों ने पुंछ में एक आतंकी को मार गिराया जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LoC पर सुरक्षाबलों ने सोमवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान एक आतंकी की मार गिराया गया, जिसके पास से एक AK-47 राइफल बरामद हुई है। नए शिखर पर बाजार बंद हफ्ते के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान पहली बार सेंसेक्स ने 56,958 और निफ्टी ने 16,951 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स 765 अंक चढ़कर 56,890 पर और निफ्टी 226 अंक चढ़कर 16,931 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 56,329 पर और निफ्टी 16,775 पर खुला था।


खबरें और भी हैं