1 राज्य शासन के निर्देशानुसार जन कल्याण सप्ताह के तहत आज मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। जबलपुर जिले में अन्न उत्सव का जिलास्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में किया गया। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम स्तर अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। गरीब कल्याण सप्ताह के पहले दिन मानस भवन में आयोजित किये गये जिला स्तरीय कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पाटन क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई रहे विधायक सिहोरा नंदिनी मरावी, विधायक जबलपुर केंट अशोक रोहाणी, विधायक पनागर सुशील तिवारी इंदु, विधायक जबलपुर पूर्व लखन घनघोरिया, विधायक जबलपुर पश्चिम तरुण भनोट, विधायक बरगी संजय यादव, विधायक जबलपुर मध्य विनय सक्सेना एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। 2 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उससे लग रहा है कि आने वाला समय और ज्यादा कठिन हो सकता है, इसके लिये हमें तैयार रहना होगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विक्टोरिया अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कोविड मरीजों के लिये अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ सेवाओं को भी और बेहतर बनाने कहा। उन्होंने मरीजों के उपचार के लिये अस्पताल की क्षमता बढ़ाने के बारे में चिकित्सकों से सुझाव भी लिये। जिला अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या, अस्पताल में दवाइयों एवं उपकरणों की उपलब्धता तथा आवश्यकता का ब्यौरा बैठक में लिया। कलेक्टर ने शहर में स्थित फीवर क्लीनिक में प्रतिदिन की ओपीडी की जानकारी भी बैठक में ली। उन्होंने कोरोना के नियंत्रण में फीवर क्लीनिक की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि हमें इस व्यवस्था को और मजबूत बनाना होगा तथा इसका सम्बन्धित क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करना होगा। 3 कोरोना से स्वस्थ होने परमंगलवार को 184 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 204 नये मरीज सामने आये हैं । मंगलवार को डिस्चार्ज हुये 184 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5478 हो गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 204 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6847 पहुँच गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 116 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1253 हो गये हैं । 4 इस समय शहर और शहर से लगे हुए क्षेत्रों में डेयरी का व्यवसाय करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। डेयरी व्यवसाय को शहर से बाहर शिफ्ट करने एन जी टी के निर्देश के बाद आज डेयरी मालिक निगम कमिश्नर से मिलने पहुचे और मूलभूत सुविधाओं के साथ वित्तीय मदद की भी मांग की है।उन्होंने कहा कि खमरिया क्षेत्र में उन्हें विस्थापित किया जा रहा है तो वे विस्थापन के खिलाफ नही है,लेकिन ये चाहते है कि प्रशासन वहां व्यवस्थाएं उपलब्ध कराये और ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाये जिससे प्रदूषण न हो। गौरतलब है कि एनजीटी ने डेयरियां शहर से बाहर करने का आदेश जारी कर दिया है। 5 अपर कलेक्टर संदीप जीआर नेशहर में स्थित गुप्तेश्वर और पोलीपाथर फीवर क्लीनिक का आकस्मिक निरीक्षण कर सर्दी, खांसी बुखार और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान गुप्तेश्वर फीवर क्लीनिक में एमएमयू प्रभारी के अनुपस्थित रहने पर उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर ने दिये हैं ।अपर कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपचार और कोरोना टेस्ट के लिये सेम्पल देने आये लोगों से भी चर्चा की । संदीप जीआर ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने तथा चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टॉफ की समय पर फीवर क्लीनिक में उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत भी मौके पर मौजूद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दी।उन्होंने मुख्य मार्ग से फीवर क्लीनिक तक सूचना फलक लगाने के निर्देश भी दिये, ताकि नागरिकों को वहाँ पहुंचने में किसी तरह की कठिनाई न हो । 6 जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। गोहलपुर के सरकारी कुआं के पास एक होटल में मंगलवार देर रात चार लोगों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। आरोपियों में तीन सगे भाई और चैथा उनका दोस्त है। आरोपियों में भी एक घायल हुआ है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। 7 रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए रेलवे नया प्रयोग कर रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों की क्लोन ट्रेन चलाने जा रहा है। जो कि एक-एक ट्रिप ही चलेंगी। साथ ही सभी ट्रेनों को यथावत चलाने को लेकर रेलवे तैयारियां कर रहा है। मुख्य रेलवे स्टेशन से हमसफर की क्लोन ट्रेन गुजरेगी। सिकंदराबाद से आकर दानापुर जाने वाली क्लोन ट्रेन 21 सितंबर तथा दानापुर से सिकंदराबाद जाने वाली हमसफर क्लोन ट्रेन 23 सितंबर को शुरू होगी। रेलवे बोर्ड ने कई रूट्स पर क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। 8 अनलॉक में हवाई यात्रा शुरू होते ही फ्लाई की संख्या भी बढ़ गई है। रोजाना सैकड़ों यात्री हवाई यात्रा कर रहे हैं। आने वाले दिनों में फ्लाई और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। जानकारी के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के चलते विदेश में रहने और नौकरी या व्यवसाय करने वाले कई परिवार और लोग शहर आ गए थे। अब वे लौटने की तैयारी में हैं। यही कारण है कि जबलपुर से इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानि दिल्ली, मुम्बई और हैदराबाद जाने वालों की संख्या बढ़ रही है। इन शहरों से जबलपुर आने वालों की संख्या भी इन दिनों काफी है। स्पाइस की ओर से रविवार, सोमवार और मंगलवार को हैदराबाद से जबलपुर और जबलपुर से हैदराबाद फ्लाइट संचालित की जा रही है। फिलहाल ये फ्लाइट भी पैक हैं। इसके अलावा मुम्बई और दिल्ली जाने वालों की संख्या भी अधिक है। 9 संस्कारो के शहर जबलपुर में उपनगरीय इलाको में बढ़ रहे अपराधों और बिगड़ती यातायात व्यवस्था के विरोध में युवक कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला..मशाल जुलूस के जरिए विरोध जता रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रांझी इलाके में अपराध तेजी से बढ़ रहे है, कानून व्यवस्था चरमरा गई है और स्थानीय थाने का स्टॉफ आरोपियों पर कार्यवाई करने की वजाए उनसे याराना निभाने में लगा हुआ है, इन तमाम बातों को लेकर पूर्व में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ नगर निगम प्रशासन से गुहार लगाकर निजात दिलाने की मांग की गई थी,लेकिन जब इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया तो प्रशासन की आंखे खोलने मशाल जुलूस निकालना पड़ा है,युंका नेताओ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई कार्यवाई नही होती है तो वह उग्र आंदोलन करेगें। 10 कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच प्रशासन की मदद के लिये लोग अब स्वयं पहल करने लगे हैं। कोई सेनेटाइजर दान दे रहा है तो काई मास्क और गलब्ज सौंप रहा है। नकद राशि देने वाले भी आगे आ रहे हैं। शासकीय विभागों के लोग भी आगे आ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी वालों आज कलेक्टर पहुंचकर रेड क्रॉस सोसाइटी में 51000 की राशि दी है। इससे पहले वे लोग भी राशि सौंप चुके है जो कोरोना संक्रमित हुये थे और स्वस्थ्य हो गये हैं। कई व्यापारी संघों ने भी रेडक्रास को सहयोग दिया है। 11 मेडीकल के सामने पहाड़ पर बसी नेहरू नगर के विस्थापितों ने आज नगर निगम में आयुक्त के नाम एक ज्ञापन देकर वायदे के अनुसार मकान देने की मांग की । ज्ञापन देने आये लोगों ने कहा कि एक साल पहले हमारे मकान तोड़ते वक्त नये मकान देने का वायदा किया गया था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। 12 कोरोना संक्रमण के बेकाबू होन के साथ ही जबलपुर में कांग्रेस भी अब बेकाबू हो गई है। कांग्रेस ने कोरोना से निपटने में बरती जा रही लापरवाही का आरोप लगाते हुये निजी अस्पतालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर कांग्रेस ने आज मालवीय चैक पर मंच लगाकर कोरेाना के प्रति लापरवाही का नाटक खेला। इस दौरान चैराहे पर खासी भीड़ लगी रही। 13 कोरोना से शहर में 500 लोगों की मौत के वायरल वीडियो का सच उजागर हो गया है। वीडियो अपलोड करने वाले स्वयं ही सामने आकर सच बताया है। यह वीडियो अग्रवाल कालोनी निवासी आकाश जैन ने वायरल किया था। आकाश ने अब यह वीडियों फेसबुक और इंस्टग्राम से हटा दिया है। उसके विरूद्ध लार्डगंज थाने एफआईआर दर्ज की गई है।