इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियों में जुटी है । इसी कड़ी में शनिवार को भोपाल से सटे बेरसिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ । ये कार्यकर्ता सम्मेलन बेरसिया के व्हाइट हाउस में संपन्न हुआ । जहां क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई और अन्य पदाधिकारियों ने सम्मेलन को संबोधित किया । कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान क्षेत्रीय विधायक कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रभक्ति गानों पर जमकर ठुमके लगाते नजर आए । उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक खत्री और भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को शिवराज सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और लाडली बहना जैसी प्रमुख योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को दिलाने की बात कही। गौरतलब है कि बेरसिया विधानसभा भाजपा का अभेद किला है । और इस सीट से लगातार दो बार से विष्णु खत्री भाजपा की ओर से विधायक चुनाव जीते हैं।