छिंदवाड़ा की यह कथा देश में अनूठी: बागेश्वर धाम हम पूरे विश्व में राम कथा और हनुमान कथा कहते हैं लेकिन छिंदवाड़ा में होने वाली यह कथा देश में अनूठी है। आदिवासी गौरव सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में इस कथा का आयोजन किया गया है यह गौरव की बात है। जो पृथ्वी के पूजक उपासक है। जिनके लिए राम वन गए ऐसे आदिवासियों के सम्मान में यह कथा पूरे देश में अनूठी होगी। यह बात सिमरिया हनुमान मंदिर में तीन दिनी कथा के पहले दिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार को कही। सुंदरकांड पर कथा सुनाने यहां आएं पं शास्त्री ने कहा कि हनुमानजी की महिमा इसलिए गाते हैं कि वो पवनपुत्र है। कथा सुनने नहीं जीवन के उतारने का काम है। भगवान की कथा जैसा सुख और कहीं नहीं हनुमानजी जैसा विनम्र इस दुनिया में और कोई नहीं हम कथा के माध्यम से भगवान पकड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान ही एक सहारा है जब केाई सहारा नहीं तब उसकी ही कृपा होती है। कथा शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ प्रिया नाथ ने आरती की। पं शास्त्री ने पीले अंगवस्त्र से तीनों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर संबोधित करते हुए कमलनाथ ने महाराजजी को छिंदवाड़ा आने के लिए धन्यवाद दिया। कमलनाथ ने कहा कि भारत एकमात्र देश है जो अध्यात्म की शक्ति है। और पं शास्त्री इसके प्रतीक है। उन्होनें कहा कि छिदंवाड़ा का सौभाग्य है कि आप यहां पधारे है। आप भविष्य में भी यहां आते रहिए। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री विशेष विमान से पहुंचे छिंदवाड़ा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आज छिंदवाड़ा में आगमन हुआ। धीरेंद्र शास्त्री विशेष विमान से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचें। कथा के यजमान छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे इमली खेड़ा स्थित एटीडीसी सेंटर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपैरल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। जिसके बाद वे शहनाई नाम के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि बटेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सिमरिया में तीन दिवसीय प्रवास पर आए हुए हैं जहां पर उनके द्वारा रामकथा का आयोजन और दिव्य दरबार लगाया जा रहा है। उनके आगमन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। बस एसोसिएशन ने फ्री की बस सेवा जिला बस एसोसिएशन के द्वारा छिंदवाड़ा से सिमरिया हनुमान मंदिर तक निशुल्क बस सेवा 3 दिन के लिए की गई है। सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय कथा और दिव्य दरबार लगा रहे हैं। इस कार्यक्रम के प्रमुख यजमान छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ है। उक्त कार्यक्रम में लाखों की संख्या में अन्य जिलों से भी श्रद्धालु छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए जिला बस एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और ईएलसी चौक से बस सेवा आयोजन स्थल तक जाने के लिए फ्री की गई है। इसमें बस एसोसिएशन के अध्यक्ष रोमी रायसंरक्षक अजीत पटेलराजेश मिगलानीविमल शर्माजितेंद्र ठाकुर दिनेश सूर्यवंशी जितेंद्र अवस्थी सुधीर पांडे का सराहनीय योगदान है। मिशन ग्रीन इंडिया के अंतर्गत पौधरोपण श्री कच्छ पाटीदार गुजराती समाज के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर मिशन ग्रीन इंडिया के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए शनिवार को इंडस्ट्रियल एरिया इमलीखेड़ा स्थित इकाई में पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे और हर वर्ष पौधरोपण करने का संकल्प लेते हुए ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाएंगे। समाज के वरिष्ठ जन में कांतिलाल पटेल मणिलाल पटेल भीम पटेल वासुदेव पटेल सहित सामाजिक की महिलाएं शामिल थी। पुस्तकालय प्रभारियों ने किया पौधरोपण छिंदवाड़ा जबलपुर एक्सप्रेस। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को पुस्तकालय प्रभारियों के द्वारा सहायक संचालक डीपी डहरवाल के साथ पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद था। गौरतलब है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसके अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा नवाचार करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पौधों का रोपण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाना आसान नहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आने वाले आवेदकों शिक्षकों और स्टाफ को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल यहां पर बरसात के दिनों में सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है जिसके कारण यहां आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। इसे लेकर कार्यालय आने वाले लोगों ने जिला प्रशासन से मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है। गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा पीडब्ल्युडी सहित जिला प्रशासन को दो बार सड़क बनाने के संबंध में पत्र में लिखा जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। छिंदवाड़ा में मीलों लगा लंबा जाम यातायात व्यवस्था चौपट नागपुर रोड सिमरिया हनुमान मंदिर के पास बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के कार्यक्रम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. इस बीच दोपहर 2:00 बजे से ही रिंग रोड के पास से कार्यक्रम स्थल तक मीलों वाहनों का लंबा जाम लग गया। जबकि नागपुर रोड में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट नज़र आई। इतने बड़े भव्य आयोजन के होने के बावजूद भी यातायात पुलिस और संबंधित विभाग व्यवस्था बनाने में पूरी तरह नाकाम नजर आया. यातायात व्यवस्था चौपट होने के कारण श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। जबकि इलाज कराने नागपुर जाने वाले मरीज भी जाम के कारण परेशान होते देखे गए।