राष्ट्रीय
07-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में सरकार को लेकर खींचतान का दौर जारी है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल मिलेगा. बीजेपी आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. 2 अयोध्या जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की घड़ी जैसे-जैसे पास आती जा रही है वैसे-वैसे दोनों ही पक्षों और उनसे जुड़े लोगों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। जहां एक तरफ यूपी के अयोध्या समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं कुछ राज्यों ने भी एहतियातन कदम उठाए हैं। दूसरी तरफ सरकार भी फैसले को लेकर सतर्क है और लगातार लोगों से अपील कर रही है कि फैसला जो भी हो वो इसे लेकर संयम बरतें। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपील की कि फैसले को लेकर किसी भी तरह की बयानबाजी से बचें। 3 केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को निशाना बनाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. ख़ुफिया सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि हाल ही में मुजफ्फराबाद में हुई आतंकी तंजीमों की मीटिंग में उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को निशाना बनाने की बड़ी साजिश रची जा रही है. 4 जस्टिस अकील कुरैशी को त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने में हो रही देरी को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि उसे सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के फैसले पर निर्णय लेने के लिए और समय चाहिए. 5 पहाड़ी इलाकों के बाद आज कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके चलते कश्मीर को देश से जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं. इससे हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर बर्फबारी के कारण अब तक दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं 6 चक्रवाती तूफान महा का खतरा जहां कम होता दिख रहा है वहीं चक्रवाती तूफान बुलबुल के बंगाल की खाड़ी में तेज होने के पूरे आसार हैं. अगले 24 घंटों में बुलबुल का असर देखेने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने ऐसी आशंका जताई है. बुलबुल तूफान उत्तर की ओर 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. 7 तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा के विरोध में वकीलों की हड़ताल आज भी जारी रहेगी. आज भी हंगामे के आसार हैं. कल वकीलों ने रोहिणी, साकेत, पटियाला समेत कई अदालतों में जोरदार प्रदर्शन किया था. रोहिणी कोर्ट में दो वकीलों ने तो खुद पर पेट्रोल डालकर और इमारत पर चढ़कर खुदकुशी की कोशिश की. 8 कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के हाथों में एक बहुत शक्तिशाली हथियार त्रिशूल है. मोदी-शाह के त्रिशूल की नोंक पर तीन चीजें हैं, सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग. 9 उत्तरी सीरिया में कुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई. एक वार मॉनीटर (युद्ध पर नजर रखने वाला) ने यह जानकारी दी. 10 एक पाकिस्तानी नेता ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को धीमी मौत देने की साजिश की जा रही है, इसके लिए उन्हें जहर दिया जा रहा है. ये दावा किया है मुताहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने. अल्ताफ ने ब्रिटेन में शरण ले रखी है और वे लंदन में रहते हैं.


खबरें और भी हैं